उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: नेवी अफसर का बंगला तोड़ने वाले तीन अन्य गिरफ्तार, मामले में अब तक 7 गिरफ्तारियां - Navy officer property case in Clementtown

नेवी अफसर की प्रॉपर्टी ध्वस्त करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

three-accused-arrested-for-demolishing-navy-officer-property
कोठी को ध्वस्त करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Feb 6, 2022, 8:18 PM IST

देहरादून:क्लेमेनटाउन में नौसेना के पूर्व अफसर का बंगला तोड़ने और लूटपाट करने के मामले में पुलिस ने तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इससे पहले शुक्रवार को दो आरोपियों को गिरफ्तारी हो चुकी है. शनिवार को भी दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. पुलिस द्वारा इस पूरे मामले में अब तक 7 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

जानिए क्या है पूरा मामलाःदिवंगत नेवी ऑफिसर गैलेंट्री अवॉर्ड सम्मानित वीके कपूर की पत्नी कुसुम कपूर के मुताबिक, उनके पति के मामा मोहिंदर मलिक ने साल 1996 में विद्याभूषण नाम के व्यक्ति से सुभाष नगर में 5 बीघा भूमि और उस पर बने 100 साल पुरानी आलीशान बंगले को सेल डीड के अनुसार खरीदा था. साल 1997 में रजिस्ट्री हुई. उसके बाद वीके कपूर और उनका परिवार यहां रहने लगा.

पढ़ें-नेवी अफसर प्रॉपर्टी मामला: हरिद्वार पुलिस को सौंपी गई जांच, आरोपियों की तलाश में जुटी SOG और STF

कुसुम कपूर के मुताबिक, पति के मामा मोहिंदर मलिक ने इस प्रॉपर्टी की वसीयत वीके मलिक के नाम पर कर दी थी. उधर, वीके मलिक की मौत पिछले साल 25 फरवरी 2021 को हो गई. उसके बाद यह वसीयत उनके बेटी प्रीति खट्टर के नाम आ गई. बीते 7 जनवरी 2022 को कुसुम कपूर अपनी छोटी बेटी जो मानसिक रूप से विकलांग है, उसे देखने नोएडा गई.

पढ़ें-Ground Report: भू-माफिया का बेशकीमती जमीन पर कब्जा, सीएम के निर्देश पर एसआईटी गठित

इसी बीच 12 जनवरी 2022 को तड़के भू माफियाओं और पश्चिमी यूपी के बंदूकधारी दबंगों ने पहले पूरे बंगले से नौकर केयर टेकर को बंदूक के बल पर चार ट्रक माल लूटपाट कर ठिकाने लगाया. उसके बाद स्थानीय पुलिस के संरक्षण में आलीशान बंगले को तीन जेसीबी से धराशाई कर कब्जाने का प्रयास किया.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details