देहरादून:क्लेमेनटाउन में नौसेना के पूर्व अफसर का बंगला तोड़ने और लूटपाट करने के मामले में पुलिस ने तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इससे पहले शुक्रवार को दो आरोपियों को गिरफ्तारी हो चुकी है. शनिवार को भी दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. पुलिस द्वारा इस पूरे मामले में अब तक 7 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है.
जानिए क्या है पूरा मामलाःदिवंगत नेवी ऑफिसर गैलेंट्री अवॉर्ड सम्मानित वीके कपूर की पत्नी कुसुम कपूर के मुताबिक, उनके पति के मामा मोहिंदर मलिक ने साल 1996 में विद्याभूषण नाम के व्यक्ति से सुभाष नगर में 5 बीघा भूमि और उस पर बने 100 साल पुरानी आलीशान बंगले को सेल डीड के अनुसार खरीदा था. साल 1997 में रजिस्ट्री हुई. उसके बाद वीके कपूर और उनका परिवार यहां रहने लगा.
पढ़ें-नेवी अफसर प्रॉपर्टी मामला: हरिद्वार पुलिस को सौंपी गई जांच, आरोपियों की तलाश में जुटी SOG और STF