मसूरी:शहर में प्रतिदिन 2.50 एमएलडी पानी देने वाले जिंसी पेयजल स्रोत को निर्माणाधीन कैम्पटी-थत्यूड़ सड़क मार्ग के निर्माण से खतरा पैदा हो गया है. बता दें कि, जिंसी पेयजल स्रोत मसूरी के करीब 25 प्रतिशत पेयजन आपूर्ति को पूरा करता है. जिंसी पेयजल स्रोत होने वाले नुकसान को लेकर मसूरी-गढ़वाल जल संस्थान के अधिकारी भी चिंतित दिखाई दे रहे है. इसके लिए उसने सड़क निर्माण एजेंसी लोक निर्माण विभाग (लोनिवि) थत्यूड़ डिविजन को पत्र भेजकर अपनी चिंता व्यक्त की है.
मसूरी का उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र टिहरी जिले के जौनपुर विकासखंड से सटा हुआ है. क्षेत्र के लोगों की मांग पर कैम्पटी से जिंसी होते हुए नए मोटर मार्ग का निर्माण करवाया लोक निर्माण विभाग द्वारा करवाया जा रहा है. जिसको लेकर पहाड़ को काटने का काम किया जा रहा है. पहाड़ के कटिंग से निकला मलबा, पत्थर आदि सड़क किनारे जंगल और खाइयों में फेंका जा रहा है. जिससे जिंसी सड़क के नीचे जल स्रोत से खतरा पैदा हो गया है.
पढ़ें:औचक निरीक्षण में 'भटके' स्वास्थ्य मंत्री, खस्ताहाल कैंटीन का रास्ता भूले
गढ़वाल जल संस्थान मसूरी अधिशासी अभियंता केसी पैन्यूली का कहना है कि मलबे को अगर जल स्रोत के समीप गदेरे में मलबा को फेंका जा रहा है, जिससे जिंसी जल स्रोत क्षतिग्रस्त होकर सूखने का खतरा हो गया है. उन्होंने कहा कि जल स्रोत को नुकसान से बचाने के लिए लोक निर्माण विभाग थत्यूड़ के अधिशासी अभियंता को पत्र भेजकर जलसंस्थान व लोनिवि थत्यूड़ द्वारा जल स्रोत का संयुक्त निरीक्षण करने और अगर संभव हो तो सड़क अलाइनमेंट बदलने का आग्रह किया है. जिससे जल स्रोत को बचाया जा सके.