उत्तरकाशी:जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. पिछले दिनों कुछ कोरोना पॉजिटिव केस ऐसे आये हैं, जिनकी किसी भी प्रकार की ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है. तो साथ ही उत्तरकाशी जनपद में अब तक कोरोना से एक मौत हो चुकी है. कोरोना से मौत हुई शख्स की भी ट्रैवल हिस्ट्री नहीं थी, लेकिन उनके परिवार में भी 3 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे.
उत्तरकाशी में कोरोना के कम्युनिटी ट्रांसमिशन का खतरा. इस स्थिति को देखते हुए डीएम डॉ. आशीष चौहान ने जनपदवासियों से अपील की है कि जिसको भी खांसी-जुखाम और कोरोना से सम्बंधित लक्षण अगर दिख रहे हैं तो तत्काल कोरोना टेस्ट करवाएं, जिससे कि कोरोना के कम्युनिटी ट्रांसमिशन से बचा जा सके.
बता दें कि बीते रोज जनपद में कोरोना के 9 नए पाजिटिव केस मिले थे, जिसमें से 4 एक ही परिवार के सदस्य हैं. साथ ही इनमें से अधिकांश लोग ऐसे हैं. जिनकी किसी भी प्रकार की ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है. जिला प्रशासन और वॉर रूम के आंकड़ों के अनुसार जनपद में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 75 पहुंच गई है. जिसमें से 17 एक्टिव और 57 रिकवर्ड और 1 केस रेफर किया गया है. जनपद में लगातार वह केस बढ़ रहे हैं, जिनकी ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है. इससे जनपद में कोरोना के कम्युनिटी ट्रांसमिशन का खतरा बढ़ रहा है.
पढ़ें- कोरोना: कोचिंग सेंटर संचालकों के सामने गहराया रोजी-रोटी का संकट, सरकार से लगाई गुहार
कोरोना संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से जनपद में अभी तक दो केंटनमेंट जोन बनाए गए हैं. साथ ही जिला प्रशासन की ओर से शहरी क्षेत्रों और जनपद मुख्यालय के आसपास के क्षेत्रों में रैपिड टेस्ट अभियान भी चलाया जा रहा है, जिससे कि कोरोना सक्रंमण को रोका जा सके.