उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी: 'मोदी किचन' से जरूरतमंदों की हो रही मदद

मोदी किचन में भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्थानीय लोगों की मदद से खाना बनवाकर जरूरतमंदों के घरों तक पहुंचाया. पुलिस की निगरानी में काम किया जा रहा है.

workers
मोदी किचन

By

Published : Apr 9, 2020, 9:46 PM IST

मसूरी: कोरोना वायरस को लेकर लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लॉकडाउन से लोगों की रोजी-रोटी छिन गई है. भाजपा द्वारा संचालित मोदी किचन में भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्थानीय लोगों की मदद से खाना बनवाकर जरूरतमंदों के घरों तक पहुंचाया. भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल के नेतृत्व में और पुलिस की निगरानी में काम किया जा रहा है.

वहीं, मसूरी विधानसभा क्षेत्र में विधायक गणेश जोशी के नेतृत्व में भी करीब सात हजार से ज्यादा लोगों के लिए भोजन भिजवाया जा रहा है. जिससे गरीबों को मदद मिल रही है.

जरूरतमंदों की हो रही मदद.

पढ़ें:उत्तराखंड स्वास्थ्य महकमे में 'चिराग तले अंधेरा', कैसे देंगे कोरोना को मात ?

गणेश जोशी ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान कोई भी भूखा न सोए इसलिए भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर मोदी किचन शुरू की गई है. उन्होंने कहा कोरोना वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए 23 मार्च से 14 अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन किया गया है. साथ ही कहा जब तक लॉकडाउन चलेगा तब तक मोदी किचन के माध्यम से गरीब और जरूरतमंदों को खाना भिजवाना जारी रहेगा. शासन प्रशासन द्वारा कई समाजिक संस्थानों की मदद से गरीब और जरूरतमंदों को पुलिस के द्वारा राशन भिजवाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details