ऋषिकेशःऑनलाइन शॉपिंग कंपनी OLX के जरिए दो अलग-अलग ठगी के मामले सामने आये हैं. एक युवक द्वारा ओएलएक्स पर अपने आप को फौजी बताकर बाइक बेचने को लेकर युवक से 51 हजार रुपए ठग लिए गए. वहीं दूसरे व्यक्ति से भी 25, 500 रुपये की ठगी हुई है. मामले की शिकायत मिलने के बाद मुनी की रेती पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
मुनी की रेती थाना प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि ओएलएक्स पर ठगी के दो मामले सामने आए हैं. उन्होंने बताया कि सुनील सिंह जोकि नीर गड्डू का रहने वाला है, ने ओएलएक्स पर एक बाइक बिक्री का विज्ञापन देखा. जिसमें विक्रेता का मोबाइल नंबर था. विक्रेता ने स्वयं को फौजी बताया और कुछ फर्जी आधार कार्ड दिखाकर सुनील को विश्वास में लिया. जिसके बाद सुनील ने पेटीएम के माध्यम से 25,500 रुपये ट्रांसफर कर दिए, लेकिन उसके बाद वह बाइक देने में आनाकानी करने लगा.