उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऑनलाइन शॉपिंग वाले हो जाएं सावधान, बाइक खरीदने के नाम पर दो लोगों से ठगी

ओएलएक्स पर फौजी बताकर बाइक बेचने को लेकर दो युवकों से हजारों रुपए ठग लिए गए. मामले की शिकायत मिलने के बाद मुनी की रेती पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

धोखाधड़ी

By

Published : Sep 21, 2019, 12:52 PM IST

ऋषिकेशःऑनलाइन शॉपिंग कंपनी OLX के जरिए दो अलग-अलग ठगी के मामले सामने आये हैं. एक युवक द्वारा ओएलएक्स पर अपने आप को फौजी बताकर बाइक बेचने को लेकर युवक से 51 हजार रुपए ठग लिए गए. वहीं दूसरे व्यक्ति से भी 25, 500 रुपये की ठगी हुई है. मामले की शिकायत मिलने के बाद मुनी की रेती पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

मुनी की रेती थाना प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि ओएलएक्स पर ठगी के दो मामले सामने आए हैं. उन्होंने बताया कि सुनील सिंह जोकि नीर गड्डू का रहने वाला है, ने ओएलएक्स पर एक बाइक बिक्री का विज्ञापन देखा. जिसमें विक्रेता का मोबाइल नंबर था. विक्रेता ने स्वयं को फौजी बताया और कुछ फर्जी आधार कार्ड दिखाकर सुनील को विश्वास में लिया. जिसके बाद सुनील ने पेटीएम के माध्यम से 25,500 रुपये ट्रांसफर कर दिए, लेकिन उसके बाद वह बाइक देने में आनाकानी करने लगा.

OLX के जरिए ठगी.

वहीं एक वाक्या मनोज देवरानी, जो थराली का रहने वाला है, उसने भी ओएलएक्स पर एक बाइक का विज्ञापन देखा, जिसके बाद मनोज ने विक्रेता को ऑनलाइन 51 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए. दोनों मामलों में विक्रेता ने ठगी करने के बाद मोटरसाइकिल नहीं दी. सकलानी ने बताया कि दोनों मामले की शिकायत मिलने के बाद मुनि की रेती थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

यह भी पढ़ेंः महिला तस्कर की गिरफ्तारी पर उठे सवाल, कोर्ट ने पुलिस टीम के फोन जब्त करने के दिए आदेश

वहीं ठगी करने वाले युवक की भी पहचान कर ली गई है. उन्होंने बताया कि ठगी करने वाला युवक राजस्थान का रहने वाला बताया जा रहा है. पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्तारी करेगी. थाना प्रभारी निरीक्षक ने लोगों से अपील की है कि किसी भी तरह की ऑनलाइन शॉपिंग में ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर न करें, बल्कि कैश ऑन डिलीवरी ही करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details