देहरादून:थाना रायपुर क्षेत्र के अंतर्गत ठगी का मामला सामने आया है. आरोपी ने खुद को सैन्यकर्मी बता कर बाइक बेचने के नाम पर हजारों की ठगी की है. वहीं, पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है. साथ ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
पढ़ें-टोल फ्री नंबर इस्तेमाल करने से पहले हो जाइए सावधान, वरना हो सकते हैं ठगी का शिकार
सोनू सिंह चौधरी सरदार भगवान सिंह मेडिकल कॉलेज में इलेक्ट्रिशियन का काम करता है. सोनू ने OLX पर पुरानी बाइक का एक विज्ञापन देखा और विज्ञापन पर दिए गए नंबर पर संपर्क किया. बताया गया कि बाइक का मालिक मुकेश कुमार खटीमा का रहने वाला है. फोन कर्ता ने खुद को सैन्य कर्मचारी बताया और कहा कि उसकी पोस्टिंग कश्मीर में है. इस कारण वह बाइक बेच रहा है. जिसके बाद सोनू ने गूगल पे से 75 हजार रुपए आरोपी के अकाउंट में भेज दिए. इसके बाद आरोपी ने व्हाट्सएप के माध्यम से बाइक की आरसी, आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस भेज दिया. गाड़ी की आरसी मुकेश कुमार के नाम पर थे और सोनू ने सिक्योरिटी और अन्य एवज में कुल 75,541 रुपये दिए.
वहीं जब सोनू को बाइक के पूरे रुपए देने के बाद भी जब निर्धारित समय तक बाइक नहीं मिली तो सोनू ने फोन पर संपर्क किया लेकिन फोन नंबर बंद मिला. जिसके बाद पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस में की. मामले को लेकर थाना रायपुर प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि पीड़ित सोनू सिंह चौधरी ने पहले शिकायत साइबर थाने में की थी, जिसके बाद रायपुर थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.