ऋषिकेश:उत्तराखंड की विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा समाप्ति की कगार पर है. गंगोत्री-यमुनोत्री धाम के कपाट बंद होने के बाद भैयादूज के दिन बाबा केदार के कपाट भी शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए. वहीं अब 17 नवंबर को बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होंगे. बता दें, इस साल 28 अक्टूबर 2019 तक बाबा केदार के 10 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं.
चारधाम यात्रा करने के लिए इस साल बड़ी संख्या में श्रद्धालु उत्तराखंड पहुंचे. पिछले सालों की तुलना में इस साल यात्रा में काफी बढ़ोत्तरी देखने को मिली. इस साल सबसे ज्यादा बदरीनाथ धाम श्रद्धालु पहुंचे हैं.