देहरादून:आगामी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड का आयोजन इस बार दून परेड ग्राउंड में ही होने जा रहा है. ऐसे में डबल शिफ्ट के तहत परेड ग्राउंड के सौंदर्यीकरण का कार्य तेजी से किया जा रहा है. जिलाधिकारी देहरादून और स्मार्ट सिटी लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक आगामी 15 जनवरी तक 26 जनवरी की परेड के लिए परेड ग्राउंड के सौंदर्यीकरण के कार्य को अंतिम रूप देने का प्रयास किया जा रहा है.
गौर हो, स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से देहरादून के परेड ग्राउंड को दिल्ली के राजपथ की तरह विकसित किया जा रहा है. इस बार 26 जनवरी को दूनवासी परेड ग्राउंड का बिल्कुल ही बदला हुए रूप देखेंगे. गणतंत्र दिवस की परेड में सभी प्लाटून परेड ग्राउंड के पास मौजूद पवेलियन ग्राउंड से चलते हुए परेड ग्राउंड तक पहुंचेगी. वहीं, यहां से हुए परेड सुभाष रोड, तिब्बती मार्केट से होते हुए पवेलियन ग्राउंड में जाकर समाप्त होगी. इस तरह इस बार गणतंत्र दिवस पर परेड चलते हुए पूरे परेड ग्राउंड का चक्कर लगाएगी.
देहरादून जिलाधिकारी डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस बार गणतंत्र दिवस की परेड हर हाल में परेड ग्राउंड में ही आयोजित की जाएगी, फिलहाल परेड के लिए ट्रैक और मंच तैयार करने का कार्य किया जा रहा है. वहीं, मॉनसून की शुरुआत के साथ ही परेड ग्राउंड में ग्रीन एरिया डेवलपमेंट का कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा.