देहरादून:8 अक्टूबर को होने वाले विजयदशमी पर्व आयोजन को लेकर देहरादून के परेड मैदान में भव्य तैयारियां जोरों पर चल रही है. इस बार रावण, कुंभकरण और मेघनाथ जैसे पुतला दहन कार्यक्रम के दौरान पहली बार ग्रीन आतिशबाजी का प्रयोग किया जाएगा, ताकि कम से कम वायु प्रदूषण हो. इसके साथ ही इस बार का विजयदशमी आयोजन भी प्लास्टिक मुक्त करने की तैयारी की जा रही हैं. इससे देहरादून में चलाए जा रहे प्लास्टिक मुक्त अभियान को बल मिलेगा.
देश आजादी के बाद से पिछले 72 वर्षो से देहरादून के परेड मैदान में बन्नू बिरादरी विजयदशमी मेला और रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन करती रही है. इसे देखने के लिए हर बार की तरह इस बार भी करीब एक लाख दर्शकों के आने की संभावना है. इतनी भारी संख्याबल के चलते कार्यक्रम स्थल पर लोगों के आवा-गमन को देखते हुए पुलिस के लिए सुरक्षा व्यवस्था बनाना चुनौतीपूर्ण रहेगा.
पढ़ेंः स्वामी चिन्मयानंद मामले में संतों ने उठाई आवाज, बोले- सुनी जाए बात