उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विजयदशमी की तैयारियां जोरों पर, इस बार ग्रीन आतिशबाजी और प्लास्टिक मुक्त होगा आयोजन

इस बार विजयदशमी के आयोजन में पहली बार ग्रीन आतिशबाजी का प्रयोग किया जाएगा, साथ ही आयोजन को प्लास्टिक मुक्त करने की तैयारी की जा रही हैं.

विजयदशमी की तैयारियां जोरों पर

By

Published : Oct 6, 2019, 3:27 AM IST

देहरादून:8 अक्टूबर को होने वाले विजयदशमी पर्व आयोजन को लेकर देहरादून के परेड मैदान में भव्य तैयारियां जोरों पर चल रही है. इस बार रावण, कुंभकरण और मेघनाथ जैसे पुतला दहन कार्यक्रम के दौरान पहली बार ग्रीन आतिशबाजी का प्रयोग किया जाएगा, ताकि कम से कम वायु प्रदूषण हो. इसके साथ ही इस बार का विजयदशमी आयोजन भी प्लास्टिक मुक्त करने की तैयारी की जा रही हैं. इससे देहरादून में चलाए जा रहे प्लास्टिक मुक्त अभियान को बल मिलेगा.

विजयदशमी की तैयारियां जोरों पर


देश आजादी के बाद से पिछले 72 वर्षो से देहरादून के परेड मैदान में बन्नू बिरादरी विजयदशमी मेला और रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन करती रही है. इसे देखने के लिए हर बार की तरह इस बार भी करीब एक लाख दर्शकों के आने की संभावना है. इतनी भारी संख्याबल के चलते कार्यक्रम स्थल पर लोगों के आवा-गमन को देखते हुए पुलिस के लिए सुरक्षा व्यवस्था बनाना चुनौतीपूर्ण रहेगा.

पढ़ेंः स्वामी चिन्मयानंद मामले में संतों ने उठाई आवाज, बोले- सुनी जाए बात

प्लास्टिक मुक्त विजयदशमी मनाने का संकल्प
देहरादून के परेड मैदान में रावण दहन का भव्य आयोजन करने वाले बन्नू बिरादरी के अध्यक्ष हरीश विरमानी की माने तो इस बार रावण दहन कार्यक्रम के दौरान होने वाली आतिशबाजी इको फ्रेंडली होगी, ताकि कम से कम प्रदूषण हो. इसके साथ ही प्लास्टिक मुक्त अभियान को ध्यान में रखते हुए विजयदशमी के मेले व अन्य आयोजन में प्लास्टिक इस्तेमाल को पूरी तरह से प्रतिबंध किया गया है.

पढ़ेंः नैनीताल में दुर्गा महोत्सव का आगाज, मां के दर्शन के लिए उमड़े श्रद्धालु

उधर, विजयदशमी कार्यक्रम में किसी भी तरह की अनहोनी न हो, इसके लिए पुलिस-प्रशासन अमला भी मुस्तैद है. इसी कड़ी में पुलिस टीम ने परेड मैदान के निरीक्षण के अलावा सभी तरह की व्यवस्थाओं को पूरा करना शुरू कर दिया है. इस बार आयोजन स्थल की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से की जाएगी. सभी 10 प्रवेश द्वार में 10 सीसीटीवी लगाए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details