उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गर्मी बढ़ी तो लच्छीवाला में लगी भीड़, प्राकृतिक तालाबों को जमकर उठा रहे लुत्फ

लच्छीवाला पिकनिक स्पॉट प्राकृतिक सौंदर्य और स्वच्छ पानी के लिए जाना जाता है. राजधानी में जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है वैसे ही पर्यटक लच्छीवाला पर्यटन स्थल की ओर रुख कर रहे हैं. वीकेंड और छुट्टी के दिन भारी संख्या में पर्यटक लच्छीवाला पहुंचते हैं.

लच्छीवाला पिकनिक स्पॉट.

By

Published : Apr 29, 2019, 3:22 PM IST

डोइवाला: राजधानी देहरादून के पास बसा लच्छीवाला पिकनिक स्पॉट इन दिनों पर्यटकों की आमद से गुलजार है. प्राकृतिक सौंदर्य से लबरेज लच्छीवाला पर्यटन स्थल देश ही नहीं विदेशों में भी अपनी अलग पहचान रखता है. जिसके कारण दूर-दूर से पर्यटक यहां गर्मी से निजात पाने के लिए पहुंच रहे हैं.

लच्छीवाला पिकनिक स्पॉट.

बता दें कि लच्छीवाला पर्यटन स्थल का संचालन खुद वन विभाग करता है. यह स्थान प्राकृतिक सौंदर्य और स्वच्छ पानी के लिए जाना जाता है. राजधानी में जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है वैसे ही पर्यटक लच्छीवाला पर्यटन स्थल की ओर रुख कर रहे हैं. वीकेंड और छुट्टी के दिन भारी संख्या में पर्यटक लच्छीवाला पहुंचते हैं. लच्छीवाला में नहाने के लिए तालाबों के आलावा बच्चों के लिए झूले और बोट की भी व्यवस्था है.

वहीं, वनकर्मी धनीराम का कहना है कि वन विभाग ने इस बार गाड़ियों की एंट्री की फीस बढ़ा दी है. इस बार लच्छीवाला पर्यटन स्थल पर वन विभाग ने विशेष ध्यान दिया है. साफ सफाई से लेकर पूरे क्षेत्र का सौंदर्यीकरण भी किया गया है. बच्चों के लिए झूलों की व्यवस्था की गई है और साथ ही बच्चे इस बार पानी में बोट का आनंद उठा सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details