देहरादून: उत्तराखंड में महिला सशक्तिकरण समेत विभिन्न क्षेत्र में काम करने वाली महिलाओं को दिया जाने वाला तीलू रौतेली पुरस्कार मंगलवार को दिया जाएगा. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तीलू रौतेली पुरस्कार से 13 महिलाओं को सम्मानित करेंगे.
उत्तराखंड में हर साल दिया जाने वाला तीलू रौतेली पुरस्कार इस बार 13 महिलाओं को दिया जाएगा. जानकारी के अनुसार महिला सशक्तिकरण समेत विभिन्न क्षेत्र में बेहतर काम करने वाली इन 13 महिलाओं का चयन लंबी प्रक्रिया के बाद किया गया है. अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को आयोजित होने वाले पुरस्कार कार्यक्रम में इन सभी महिलाओं को सम्मानित करेंगे. इसके तहत विभिन्न जिलों में महिलाओं का चयन किया गया है. खबर है कि इनमें दिव्यांग खिलाड़ी मोहिनी कोरंगा, नीलिमा राय का भी चयन किया गया है.
पढ़ें-उत्तराखंड की 12 महिलाओं को मिला तीलू रौतेली पुरस्कार, पहली बार आंगनबाड़ी वर्कर भी शामिल
जिनका चयन तीलू रौतेली पुरस्कार 2022-23 के लिए किया गया है उसमें अल्मोड़ा से गरिमा जोशी, चमोली से मानसी नेगी, मोहिनी कोरंगा, शांभवी मुरारी, अमीषा चौहान, दिव्या भारद्वाज, मंजू पांडे, नूतन पंत, निवेदिता कार्की, प्रीति, हिमानी, नीलिमा राय और ममता का नाम शामिल हैं. इस बार अधिकतर सम्मानित होने वाली महिलाएं खेल क्षेत्र से चुनी गई हैं.
पढ़ें-तीलू रौतेली पुरस्कार के नामांकन पर सवाल, चुफाल की बेटी के नाम पर विपक्ष का बवाल
इसके अलावा हर साल की तरह इस बार भी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को भी इस बार सम्मानित किया जाएगा. जानकारी के अनुसार राज्य की 35 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को भी सम्मानित करेंगे.