उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दिसंबर के पहले सप्ताह में होगी उत्तराखंड कांग्रेस की तीसरे चरण की परिवर्तन यात्रा, ये रहा प्लान - परिवर्तन यात्रा

उत्तराखंड कांग्रेस तीसरे चरण की परिवर्तन यात्रा निकालने की तैयारी कर रही है. कांग्रेस की यह परिवर्तन यात्रा दिसंबर के पहले सप्ताह में निकाली जाएगी. इसकी जानकारी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने दी है.

Congress Parivartan Yatra
कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा

By

Published : Nov 22, 2021, 8:00 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनाव 2022 (assembly election 2022) की तैयारियों में जुटी है. प्रदेश कांग्रेस तीसरे चरण की परिवर्तन यात्रा (Parivartan Yatra) को दिसंबर के पहले सप्ताह में निकालने की प्लानिंग कर रही है. हालांकि, दिसंबर से पहले परिवर्तन यात्रा को निकालने की तैयारियां थी. लेकिन कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का दबाव था कि शादियों का सीजन और पहाड़ी क्षेत्रों में खेती का मौसम होने के कारण यात्रा दिसंबर में निकाली जाए. ऐसे में अब कांग्रेस यात्रा दिसंबर के पहले सप्ताह में निकालने की तैयारियां कर रही है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल का कहना है कि कांग्रेस पर्वतीय जिलों में भी यात्राएं निकालेगी. उन्होंने कहा कि इस समय पार्टी के लिए अनुकूल माहौल है. ऐसे में परिवर्तन यात्रा को पहाड़ों की ओर प्रस्थान किए जाने की तैयारी की जा रही है.

दिसंबर के पहले सप्ताह में शुरू होगी परिवर्तन यात्रा.

पढ़ें-खानपुर विधानसभा में हरीश रावत ने निकाली पदयात्रा, कहा- खामियाजा भुगतेगी बीजेपी

बता दें, कांग्रेस की प्रथम चरण की परिवर्तन यात्रा जसपुर और काशीपुर में निकाली गई थी, जबकि द्वितीय चरण की तीन दिवसीय परिवर्तन यात्रा हरिद्वार में निकाली गई थी. अब कांग्रेस तृतीय चरण की परिवर्तन यात्रा निकालने की तैयारी में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details