देहरादून:उत्तराखंड कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनाव 2022 (assembly election 2022) की तैयारियों में जुटी है. प्रदेश कांग्रेस तीसरे चरण की परिवर्तन यात्रा (Parivartan Yatra) को दिसंबर के पहले सप्ताह में निकालने की प्लानिंग कर रही है. हालांकि, दिसंबर से पहले परिवर्तन यात्रा को निकालने की तैयारियां थी. लेकिन कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का दबाव था कि शादियों का सीजन और पहाड़ी क्षेत्रों में खेती का मौसम होने के कारण यात्रा दिसंबर में निकाली जाए. ऐसे में अब कांग्रेस यात्रा दिसंबर के पहले सप्ताह में निकालने की तैयारियां कर रही है.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल का कहना है कि कांग्रेस पर्वतीय जिलों में भी यात्राएं निकालेगी. उन्होंने कहा कि इस समय पार्टी के लिए अनुकूल माहौल है. ऐसे में परिवर्तन यात्रा को पहाड़ों की ओर प्रस्थान किए जाने की तैयारी की जा रही है.