उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विधानसभा शीतकालीन सत्र: आज अनुपूरक बजट होगा पास, देवस्थानम बोर्ड होगा निरस्त - देवस्थानम बोर्ड

आज सदन में दोपहर 1 बजे के बाद उत्तराखंड के सतत विकास पर चर्चा की जाएगी, जिसके बाद लाए गए विधेयकों को पारित किया जाएगा. वहीं, दूसरे दिन सदन में 1359.79 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया गया था. आज अनुपूरक बजट पास होगा.

winter session of uttarakhand assembly
उत्तराखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र

By

Published : Dec 11, 2021, 10:16 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र (Winter session of Uttarakhand Legislative Assembly) का आज तीसरा दिन है. आज सदन में दोपहर 1 बजे के बाद उत्तराखंड के सतत विकास पर चर्चा की जाएगी. विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत दोपहर 1 बजे से सदन के भीतर प्रदेश के सतत विकास को लेकर चर्चा की जाएगी. शुक्रवार को विधानसभा में हुई कार्य मंडल की बैठक में तय किया गया कि शनिवार को भी विधानसभा का सत्र चलेगा.

देवस्थानम बोर्ड:धामी सरकार ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन शुक्रवार को सदन में देवस्थानम प्रबंधन (निरसन) विधेयक समेत 9 विधेयक प्रस्तुत किए. इस विधेयक के कानूनी शक्ल लेने के बाद संयुक्त प्रांत श्री बदरीनाथ मंदिर अधिनियम, 1939 प्रभावी हो गया. देवस्थानम अधिनियम लागू होने के बाद यह निरस्त हो गया था. इसके साथ ही सदन में 1359.79 करोड़ की दूसरी अनुपूरक मांगों को भी पेश किया गया.

शुक्रवार को पेश किया अनुपूरक बजट:सत्र के दूसरे दिन प्रदेश सरकार ने वित्तीय वर्ष 2021-22 का दूसरा अनुपूरक बजट पेश किया. प्रदेश सरकार ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए 1359 करोड़ 79 लाख आठ हजार रुपये का दूसरा अनुपूरक बजट पेश किया. वित्त मंत्री होने के नाते मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अनुपूरक बजट पेश करना था, लेकिन उनके सीडीएस जनरल बिपिन रावत की अंतिम यात्रा में शामिल होने की व्यस्तता के चलते संसदीय कार्यमंत्री बंशीधर भगत ने सदन पटल पर अनुदान मांगें रखीं. आज अनुपूरक बजट पास होगा.

बता दें, अनुपूरक मांगों के तहत राजस्व लेखा में 1,168 करोड़ 90 लाख 82 हजार रुपये, पूंजी लेखा में 184 करोड़ 88 लाख 26 हजार रुपये का प्रावधान, राजस्व एवं सामान्य प्रशासन की मद में 668 करोड़ 36 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है. इससे एसडीआरएफ, आपदा राहत निधि के खर्च की प्रतिपूर्ति होगी. वहीं, 210 करोड़ 28 लाख की व्यवस्था वित्त, कर, नियोजन, सचिवालय व अन्य सेवाओं के लिए की गई है.

पढ़ें- उत्तराखंड विधानसभा में गरम हुआ विपक्ष तो गरज पड़े हरक, पढ़िए आज का पूरा लेखा जोखा

शुक्रवार को प्रश्न काल के दौरान कांग्रेस विधायक काजी निजामुद्दीन ने रोजगार के मुद्दों को लेकर सदन में प्रश्न पूछा. साथ ही प्रदेश में बेरोजगारी दर की स्थिति की भी जानकारी मांगी. इसके जवाब में श्रम मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने कहा कि 7 लाख लोगों को नौकरी दी गयी है.

रोजगार पर सदन में हुआ था हंगामा:इसके बाद नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने भी सरकार की तरफ से श्रम मंत्री हरक सिंह रावत द्वारा रखे गए आंकड़ों पर मंत्री को घेरते हुए कहा कि पिछले विधानसभा सत्र में जब विपक्ष द्वारा बेरोजगारी पर सवाल किया गया था तो सरकार ने अपने जवाब में 10 लाख रोजगार देने की बात लिखित में की थी. शुक्रवार को प्रीतम सिंह ने कहा कि एक बार फिर जब सरकार से पूछा गया तो सरकार की तरफ से श्रम मंत्री 7 लाख रोजगार की बात कर रहे हैं, जो कि अपने आप में विवादास्पद है.

NCC कैडेट्स ने देखी सदन की कार्यवाही:उत्तराखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन एनसीसी कैडेट्स ने दर्शक दीर्घा में बैठकर सदन की कार्यवाही देखी थी. विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने सदन में पीठ से सदस्यों को एनसीसी कैडेट्स का परिचय कराकर कैडेट्स का उत्साहवर्धन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details