उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पुलिस को चकमा देकर विधानसभा के करीब पहुंचे हरीश रावत, धरने पर बैठे

हंगामेदार हो सकता है तीसरे दिन का बजट सत्र.

देहरादून विधानसभा

By

Published : Feb 13, 2019, 9:13 AM IST

Updated : Feb 13, 2019, 11:16 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा बजट सत्र के तीसरे दिन भी हंगामा होने की आशंका है. शराब कांड को लेकर विधानसभा के दो दिन लगातार हंगामेदार रहे हैं. विपक्ष शराब त्रासदी के मुद्दे पर लगातार सरकार को घेर रही है. वहीं आज कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत भी विधानभवन के बाहर धरने पर बैठेंगे. हरदा गन्ना किसानों के मुद्दे की ओर सरकार का ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रदर्शन करेंगे.

दरअसल, पहले पूर्व सीएम और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने बजट सत्र के पहले दिन यानी 11 फरवरी को विधानसभा के समक्ष धरना करने का एलान किया था. लेकिन बाद में हरदा ने धरने को राज्यपाल बेबी रानी मौर्य के अभिभाषण को मद्देनजर रखते हुए धरना स्थगित कर दिया था. हरीश रावत ने बाद में धरना 13 फरवरी को देने का फैसला लिया. बता दें कि हरीश रावत गन्ना किसानों के बकाया भुगतान की मांग को लेकर आज बुधवार को धरना देंगे.

गौर हो कि विधानसभा सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को उत्तराखंड विधानसभा में जोरदार हंगामा हुआ. शराब त्रासदी को लेकर कांग्रेस ने सरकार को ‘असंवेदनशील’ रवैया अपनाने वाला बताया. साथ ही दलित विरोधी भी करार दिया. सरकार पर आरोप लगाते हुए कांग्रेस के विधायक सदन से वॉकआउट कर गए थे.

Last Updated : Feb 13, 2019, 11:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details