उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नेशनल सब जूनियर हॉकी चैंपियनशिप का तीसरा दिन, झारखंड और महाराष्ट्र के बीच होगा मुकाबला - Simdega Sports News

सिमडेगा में नेशनल सब जूनियर हॉकी चैंपियनशिप के तीसरे दिन कुल 4 मैच खेले जाने हैं. पहला मैच हरियाणा और उत्तराखंड के बीच हुआ और दूसरा बिहार और चंडीगढ़ के बीच. वहीं, तीसरे मैच में पंजाब और मध्य प्रदेश की टीम आमने-सामने हैं.

hockey-championship
हॉकी चैंपियनशिप

By

Published : Mar 12, 2021, 2:07 PM IST

सिमडेगा/देहरादून: नेशनल सब जूनियर हॉकी चैंपियनशिप के तीसरे दिन कुल 4 मैच खेले जायेंगे. शुक्रवार को पहला मैच हरियाणा और उतराखंड के बीच हुआ, जिसमें हरियाणा की टीम ने 19-0 से शानदार जीत दर्ज की है. वहीं, दूसरा मैच बिहार और चंडीगढ़ के बीच खेला गया, जिसमें दोनों टीम 2-2 गोल कर बराबरी पर रही.

झारखंड और महाराष्ट्र के बीच होगा मुकाबला.

ये भी पढ़ें-बदरीनाथ विधायक ने CM तीरथ के लिए सीट खाली करने का दिया प्रस्ताव

इसके अलावा तीसरा मैच पंजाब और मध्य प्रदेश के बीच खेला जा रहा है, जिसमें अभी तक पंजाब ने 3-1 से बढ़त बनाई हुई है. चौथा मैच झारखंड और महाराष्ट्र के बीच शाम 4 बजे खेला जाएगा. 10 मार्च से इस चैंपियनशिप की शुरुआत हुई है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चैंपियनशिप का विधिवत उद्घाटन किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details