उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पहले चोर देखते हैं फेसबुक पर स्टेटस, फिर उस शख्स के घर देते हैं वारदात को अंजाम

रुड़की और इसके आसपास के क्षेत्रों में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए नया तरीका निकाला है. चोर क्षेत्रीय लोगों की सोशल साइट पर अपलोड हुई फोटो को देखते हैं. फिर उनके घर को अपना निशाना बनाते हैं

रुड़की में बंद मकानो को निशाना बना रहे चोर

By

Published : Aug 17, 2019, 3:26 PM IST

रुड़की:नगर और आसपास के क्षेत्रों में चोरों के कई गिरोह सक्रिय हो गए हैं, जो बंद मकानों को अपना निशाना बना रहे हैं और आसानी से चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. वहीं चोरी की घटना का पता लोगों को तब चलता है, जब वो अपने घर वापस आते हैं. स्थानीय लोगों ने पुलिस को इस घटना के बारे में सूचित भी किया लेकिन पुलिस के हाथ अभी तक खाली ही हैं.

बता दें कि क्षेत्र में चोरों के कई गिरोह सक्रिय हो गए हैं, जो बंद पड़े मकानों में आए दिन चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ये गैंग पहले फेसबुक पर ये देखता है कि क्षेत्र से कौन-कौन से परिवार घूमने या फिर किसी रिश्तेदार के यहां शादी में शामिल होने गया है. ये फेसबुक पर तस्वीरों को देखने के बाद उन्हीं के घर पर धावा बोलते हैं.

रुड़की में बंद मकानो को निशाना बना रहे चोर

गौरतलब है कि शहर में पिछले दिनों में इस तरह की ऐसी कई घटनाएं हो चुकी हैं. जिसमें जो लोग घूमने गए और फेसबुक पर फोटो अपलोड की, चोरों ने उन्हीं के घर को निशाना बनाया. इस घटना के बारे में लोगों को तब पता चलता है, जब वो घूमकर अपने घर वापस लौटते हैं

वहीं इस मामले में एसपी देहात नवनीत सिंह ने कहा कि पुलिस स्थानीय लोगों से अपील करती है कि अगर वो अपने घरों से किसी शादी-समारोह या कहीं बाहर घूमने जाएं तो संबंधित थाने को सूचना दे कर जाएं, जिससे उस क्षेत्र में पुलिसकर्मियों की गश्त बढ़ा दी जाए और इस तरह की घटनाओं को रोकने में पुलिस को सफता मिले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details