उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश: घर की छत का दरवाजा तोड़ लाखों की चोरी - ऋषिकेश पुलिस

ऋषिकेश के मनीराम रोड के पास बंद पड़े एक घर से चोर 2 लाख की नकदी और 10 से 15 तोला सोना लेकर फरार हो गई. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ऋषिकेश
ऋषिकेश

By

Published : Dec 21, 2020, 9:54 AM IST

ऋषिकेश:मनीराम रोड पर बंद पड़े एक घर पर चोरों ने धावा बोल दिया. चोर घर की छत का दरवाजा तोड़कर लाखों की ज्वेलरी और नकदी लेकर फरार हो गए. जब परिवार के लोग घर वापस लौटे तो उनके होश उड़ गए. उन्होंने फोन कर पुलिस को मामले की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

मनीराम रोड निवासी अंकित नारंग ने बताया कि उनका परिवार शाम के समय सिटी सेंटर स्थित अपनी दुकान पर गया था. इस दौरान अज्ञात चोर उनके घर से दो लाख की नकदी और 10 से 15 तोला सोना लेकर फरार हो गए. नारंग परिवार वापस लौटें तो घर का बिखरा सामान देख उन्होंने पुलिस को मामले की जानकारी दी.

पढ़ें-हल्द्वानी: विद्युत विभाग की लापरवाही से टस्कर हाथी की मौत

पुलिस का कहना है कि वारदात कैसे और किसने की इसकी जांच के लिए आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज चेक की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details