ऋषिकेश:मनीराम रोड पर बंद पड़े एक घर पर चोरों ने धावा बोल दिया. चोर घर की छत का दरवाजा तोड़कर लाखों की ज्वेलरी और नकदी लेकर फरार हो गए. जब परिवार के लोग घर वापस लौटे तो उनके होश उड़ गए. उन्होंने फोन कर पुलिस को मामले की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
मनीराम रोड निवासी अंकित नारंग ने बताया कि उनका परिवार शाम के समय सिटी सेंटर स्थित अपनी दुकान पर गया था. इस दौरान अज्ञात चोर उनके घर से दो लाख की नकदी और 10 से 15 तोला सोना लेकर फरार हो गए. नारंग परिवार वापस लौटें तो घर का बिखरा सामान देख उन्होंने पुलिस को मामले की जानकारी दी.