उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Rishikesh Theft Case: दिनदहाड़े ही घर में हाथ साफ कर गए चोर, लाखों के जेवरात लेकर हुए फरार - Lakhs stolen from a house at Nandu Farm

ऋषिकेश में अब दिनदहाड़ें चोर घरों को अपना निशाना बना रहे हैं. ताजा मामला कोतवाली क्षेत्र के नंदू फार्म का है. जहां चोरों ने एक घर का ताला तोड़कर लाखों के जेवरात और नगदी लेकर फरार हो गए. पुलिस तहरीर के आधार पर कार्रवाई में जुट गई है.

Rishikesh Theft Case
घर से लाखों की चोरी

By

Published : Mar 10, 2023, 7:16 PM IST

ऋषिकेश: कोतवाली क्षेत्र के नंदू फार्म में दिनदहाड़े एक घर में चोरी की घटना सामने आई है. चोरों ने लाखों रुपए के सोने चांदी के जेवरात और नकदी लेकर फरार हो गए. पीड़ित की तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है. पुलिस मामले में अज्ञात चोरों की धरपकड़ की प्रयास कर रही है.

ऋषिकेश में चोरों का आंतक कायम है. ये चोर अब दिनदहाड़े घरों में चोरी की घटना को अंजाम देने से भी पीछे नहीं हट रहे हैं. ताजा मामला ऋषिकेश कोतवाली क्षेत्र से जुड़ा है. आईडीपीएल चौकी पुलिस के मुताबिक शहर के प्रतिष्ठित कैटर्स राजेश हलवाई के दामाद मोहन पुत्र ऋषि पाल, निवासी नंदू फार्म 9 मार्च की दोपहर घर पर ताला लगा कर बाहर गए थे.

इस दौरान घर की दूसरी मंजिल पर मोहन के बड़े भाई का परिवार मौजूद था. शाम के समय जब मोहन अपने परिवार के साथ वापस लौटा तो ताला टूटा हुआ मिला. जब वो अंदर गए तो घर में सारा सामान बिखरा हुआ था. जब उन्होंने लॉकर देखा तो वह भी टूटा हुआ था. जिसमें रखे सोने-चांदी के जेवरात और नकदी लेकर चोर मौके से फरार हो चुके थे.
ये भी पढ़ें:Dehradun Lathicharge: बेरोजगारों पर लाठीचार्ज मामले में गढ़वाल कमिश्नर ने दी रिपोर्ट, पुलिस कार्रवाई को ठहराया सही

जिसके बाद तत्काल मोहन ने घटना की जानकारी अपने परिजनों और आईडीपीएल पुलिस को दी. वहीं, ऋषिकेश में दिनदहाड़े चोरी की सूचना मिलने से पुलिस में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पुलिस नंदू फार्म पहुंची. पुलिस ने घटनास्थल ने मुआयना करने के बाद आसपास के लोगों से पूछताछ की. साथ ही पुलिस ने आसपास के घरों में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को भी खंगाला.

आईडीपीएल चौकी प्रभारी चिंतामणि ने बताया कि पीड़ित मोहन ने अज्ञात चोरों के खिलाफ घर में घुसकर चोरी करने के संबंध में तहरीर पुलिस को दी है. दूसरी मंजिल पर मोहन का परिवार रहता है. ऐसे में दिनदहाड़े चोरी की वारदात हो जाना अपने आप में बड़ी बात है. ऐसे में पुलिस हर बात को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details