उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: मेडिकल स्टोर स्वामी से बैग छीनकर फरार हुए चोर, जांच जारी - देहरादून पुलिस

देहरादून के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में देर रात दून अस्पताल के पास बाइक सवार तीन आरोपी मेडिकल स्टोर स्वामी से बैग छीन फरार हो गए. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

dehradun police
देहरादून पुलिस

By

Published : Oct 20, 2020, 6:02 PM IST

Updated : Nov 18, 2020, 4:26 PM IST

देहरादून:थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के अंतर्गत सोमवार देर रात दून अस्पताल के पास से बाइक सवार तीन आरोपियों ने मेडिकल स्टोर स्वामी से बैग छीन फरार हो गए. पीड़ित ने घटना की सुचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंचे एसपी सिटी सहित सीओ सिटी द्वारा घटनास्थल के आसपास इलाकों में चेकिंग अभियान चलाया गया. पीड़ित के अनुसार बैग में टिफिन के अलावा कुछ नहीं था. पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. सीओ सिटी का कहना है की जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.

मेडिकल स्टोर स्वामी से बैग छीनकर फरार हुए चोर.

पुलिस के अनुसार दून अस्पताल चौक के पास स्थित गौरव भार्गव की मेडिकल स्टोर की दुकान है. सोमवार रात को दुकान मालिक अपनी दुकान बंद करके घर जा रहा था. इसी दौरान पीछे से आए बाइक सवारों ने पिस्तौल जैसी कोई वस्तु दिखा कर हाथ से बैग छीन लिया. गौरव भार्गव के अनुसार बैग में सिर्फ एक टिफिन था. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. आसपास के क्षेत्रों में चेकिंग अभियान शुरू कर दिया था. साथ ही आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाले गए.

पढ़ें:छात्रवृत्ति घोटाले मामले पर HC सख्त, सरकार से एक हफ्ते में मांगा जवाब

सीओ सिटी शेखर सुयाल ने बताया कि दून अस्पताल के पास गौरव भार्गव अपना मेडिकल स्टोर बंद करने के बाद घर की तरफ जा रहे थे. उसी दौरान तीन युवक बाइक सवार आए और डराकर गौरव से बैग मांगने लगे. गौरव ने बैग बाइक सवार को दे दिया. गौरव ने बताया कि बैग में केवल एक टिफिन था. गौरव भार्गव की तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगी हुई है.

Last Updated : Nov 18, 2020, 4:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details