डोइवाला: पिछले कुछ समय से डोइवाला में बैंकों के आसपास एक गिरोह सक्रिय है. जो लोगों को मदद नाम पर झांसे में लेकर असली नोटों की जगह नकली नोटों की गड्डियां थमाकर चंपत हो जाते है. लगातार मिल रही शिकायतों के बाद अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इस गिरोह को ढूंढने में जुटी है. अगर आप किसी बैंक में पैसा निकालने जा रहे है. तो ऐसे गिरोह से सतर्क हो जाये. नहीं तो बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है.
ताजा मामला डोइवाला कोतवाली के अंतर्गत निवासी फैजान अली नाम का एक व्यक्ति बैंक में पैसा निकालने गया.जिसे दो व्यक्ति मिले और फार्म भरवाने और युवक को झांसे में लेकर युवक से सवा लाख रुपए की ठगी कर ली और युवक को डेढ़ लाख रुपए की कुछ नोट लगे कागज की गड्डी पकड़ा कर चंपत हो गए .लेकिन बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में इस गिरोह के दो लोगों की तस्वीरें साफ दिखाई दे रही हैं. जिसके बाद पुलिस इस गिरोह को पकड़ने की कोशिश में जुटी है.