उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लाखों की ज्वेलरी पर चोरों ने किया हाथ साफ, CCTV में कैद हुई वारदात

ऋषिकेश की एक ज्वेलरी शॉप में चोरों ने शटर तोड़कर लाखों की ज्वेलरी पर हाथ साफ किया. चोरी की ये वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

thieves-break-the-shutter-of-a-jewelery-shop-and-steal-jewelery-worth-millions-in-rishikesh
चोरों ने ज्वेलरी शॉप का शटर तोड़कर लाखों की ज्वेलरी पर किया हाथ साफ

By

Published : Oct 24, 2020, 5:42 PM IST

ऋषिकेश: श्यामपुर क्षेत्र में चोर खदरी रोड स्थित एक ज्वेलरी शॉप से लाखों की चोरी कर चंपत हो गए. ज्वेलरी शॉप के मालिक ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई है. चोरी के ये वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. जिसके लिए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

बता दें श्यामपुर के खदरी रोड स्थित एक ज्वेलरी शॉप पर घात लगाए बैठे चोरों ने शटर तोड़कर दुकान के भीतर रखी लाखों की ज्वेलरी पर हाथ साफ कर लिया. चोरों ने रात 11 से 12 बजे के बीच इस घटना को अंजाम दिया. चोरी की ये पूरी घटना दुकान के भीतर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

चोरों ने ज्वेलरी शॉप का शटर तोड़कर लाखों की ज्वेलरी पर किया हाथ साफ.

पढ़ें-शारदीय नवरात्र का आठवां दिन, मां दुर्गा के महागौरी स्वरूप की उपासना

सीसीटीवी कैमरे में साफ देखा जा सकता है कि चोर पहले शटर को तोड़ रहे हैं. उसके बाद शटर के भीतर लगे शीशे के गेट को तोड़कर अंदर रखे सोने और चांदी के कीमती आभूषण लेकर फरार हो जाते हैं. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा.

पढ़ें-हरिद्वार महिला हॉस्पिटल में 200 बेड के निर्माण को शासन से मिली स्वीकृति

ज्वेलरी शॉप के मालिक सुमित रस्तोगी ने बताया कि रात को उन्हें दुकान के शटर के टूटने की सूचना मिली. जिसके बाद उन्होंने मामले की जानकारी पुलिस को दी. उन्होंने बताया ज्वेलरी शॉप से 8 से 10 लाख रुपए की चोरी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details