ऋषिकेशःपुलिस ने जेजे ग्लास फैक्ट्री के पास माल से भरे हुए ट्रक चोरी का खुलासा कर दिया है. मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. साथ ही चोरी किया ट्रक और माल भी बरामद हुआ है. जिसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
बता दें कि, पौड़ी निवासी सुबेर सिंह ने पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि जेजे ग्लास फैक्ट्री के पास खड़े ट्रक को किसी व्यक्ति ने चोरी कर लिया गया है. जिसके बाद पुलिस ने तत्काल टीम गठित कर चेकिंग अभियान चलाया. साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली गई. इसी कड़ी में पुलिस ने मनसादेवी फाटक के पास से ट्रक को माल सहित बरामद कर लिया.
ये भी पढ़ेंःपानी की शुद्धता मामले में 12वें पायदान पर दून, CM और शहरी विकास मंत्री ने दी सफाई
इस तरह से दिया था घटना को अंजाम
पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने पहले से ही ट्रक से माल चोरी करने की योजना बनाई थी. इस दौरान ट्रक स्वामी सुबेर सिंह ने पूरा माल ट्रक में लोड कराकर सड़क किनारे खड़ा किया और खाना खाने चला गया. तभी उसने मौका पाकर ट्रक चलाकर मौके से चलता बना और ट्रक को लेकर टिहरी पहुंचा. जहां पर आरोपी ने ट्रक को अपने गांव नागणी के पास एक लिंक रोड के किनारे खड़ा कर छिपा दिया था.
जिसके बाद आरोपी ने 100 पेटी टाइल्स बेच दी. जिससे उसे करीब 36 हजार रुपये मिले थे. आरोपी ने बताया कि इस रकम में से करीब 11 हजार रुपये खाने-पीने में खर्च कर दिए. जिसके बाद वो पंजाब चला गया और वहां पर ट्रक और बची टाइल्स को बेचने की बात की और फिर पंजाब से ट्रक लेने अपने घर पहुंचा, लेकिन ट्रक को पंजाब ले जाते समय ऋषिकेश में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.