मसूरी: मसूरी झूलाघर रोपवे के कैश काउंटर से नगदी और लैपटॉप चोरी होने का मामला सामने आया था. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले चोर को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, तलाशी के दौरान पुलिस को चोर के पास से 3 ग्राम स्मैक भी बरामद हुई है.
मसूरी कोतवाल राजीव रौथाण ने बताया कि कैश काउंटर पर लगे CCTV कैमरे की फुटेज खंगाला गया था और उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की गई. आसपास के लोगों से पूछताछ की गई तो पता चला कि आरोपी रोपवे के पास ही सब्जी की दुकान लगाता है और नशा भी करता है. आरोपी ने अपने नशे के शौक को पूरा करने के लिए ही इस वारदात को अंजाम दिया है. तलाशी के दौरान आरोपी के पास से चोरी का लैपटॉप, 61 सौ रुपए नगद, 2 डायरी और 3 ग्राम स्मैक की बरामदगी की गई है.