उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Commonwealth Games 2022: धमाल मचाएंगे उत्तराखंड के ये स्टार प्लेयर्स, CM धामी ने दी शुभकामनाएं - these players of uttarakhand representing india

बर्मिंघम में आज राष्ट्रमंडल खेलों की शुरुआत हो रही है. भारतीय समयानुसार रात 11:30 बजे भव्य उद्घाटन समारोह के साथ इस इवेंट की शुरुआत होगी. यह खेल आठ अगस्त तक आयोजित किए जाएंगे. इस बार राष्ट्रमंडल खेल 2022 में उत्तराखंड के कई खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. सीएम धामी ने इन सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी हैं.

Commonwealth Games 2022
कॉमनवेल्थ में धमाल मचाएंगे उत्तराखंड के ये प्लेयर्स

By

Published : Jul 28, 2022, 4:53 PM IST

Updated : Jul 28, 2022, 6:40 PM IST

देहरादून: इंग्लैंड में शुरू होने जा रहे कॉमनवेल्थ गेम्स में उत्तराखंड के खिलाड़ी भी अपना दमखम दिखाने के लिए जा रहे हैं. ये खिलाड़ी हॉकी, बैडमिंटन, स्विमिंग और क्रिकेट में अपना जौहर दिखाएंगे. इन खिलाड़ियों में एथलीट नितेंद्र सिंह रावत, हॉकी की हैट्रिक गर्ल वंदना कटारिया, शटलर लक्ष्य सेन, स्विमर कुशाग्र रावत और क्रिकेटर स्नेह राणा शामिल हैं. ये सभी खिलाड़ी आजकल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. इन खिलाड़ियों के साथ इनके तीन कोच भी इंग्लैंड पहुंच गए हैं.

बता दें लक्ष्य सेन उत्तराखंड के अल्मोड़ा के रहने वाले हैं. वह भारतीय बैडमिंटन टीम के मुख्य शटलर हैं. बीते महीने भारत को थॉमस कप जिताने में अल्मोड़ा के लक्ष्य की बेहद महत्वपूर्ण भूमिका रही थी. लक्ष्य सेन इससे पहले ओलंपिक में रजत पदक और वर्ल्ड चैंपियनशिप में कांस्य पदक समेत कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुके हैं.

शटलर लक्ष्य सेन

इसके साथ ही देहरादून की रहने वाली स्नेह राणा भी एक चमकता सितारा हैं. वह भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर में से एक हैं. वह न केवल गेंदबाजी में भारतीय टीम को कई बड़े मैच जीता चुकी हैं बल्कि बल्लेबाजी से भी सबको हैरान कर चुकी हैं. पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप में स्नेहा राणा ने 50 रन बनाकर सबको चौंका दिया था. स्नेहा राणा की तारीफ भारतीय क्रिकेट टीम के विराट कोहली से लेकर वीरेंद्र सहवाग और महेंद्र सिंह धोनी तक कर चुके हैं. इस बार कॉमनवेल्थ गेम में महिला क्रिकेट टीम भी अपना जौहर दिखाएगी.

क्रिकेटर स्नेह राणा

पढे़ं-CWG 2022: राष्ट्रमंडल खेलों के उद्घाटन समारोह में भारत के ध्वजवाहक होंगे सिंधु और मनप्रीत

वहीं, कुशाग्र रावत एक स्विमर हैं. वह अपने खेल में माहिर हैं. कुशाग्र रावत मूल रूप से चमोली के रहने वाले हैं. वह फिलहाल दिल्ली में ही रहते हैं. उन्होंने स्विमिंग में स्वर्ण पदक, रजत पदक राष्ट्रीय खेलों में जीता है. कुशाग्र रावत फ्री स्टाइल में हिस्सा लेंगे. उनसे भी दिल्ली और उत्तराखंड सहित देश को ढ़ेर सारी उम्मीदें हैं. वहीं, अर्जुन पुरस्कार और पदम श्री से नवाजी गई उत्तराखंड की बेटी वंदना कटारिया की स्टिक से कॉमनवेल्थ गेम में सबको चौंकाती नजर आएंगी. वंदना कटारिया ने टोक्यो ओलंपिक में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हैट्रिक लगाकर इतिहास रचा था. वह भारतीय टीम में एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने ऐसा कारनामा किया था.

हैट्रिक गर्ल वंदना कटारिया

पढे़ं-CWG 2022: फटाफट टाइमिंग जान लीजिए, ओपनिंग सेरेमनी देखने के लिए रात तक जागना होगा

साल 2016 में नितेंद्र सिंह रावत ने रियो ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व किया था. नितेंद्र उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के रहने वाले हैं. नितेंद्र पहले भी कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारत का नाम रोशन कर चुके हैं. मैराथन धावक नितेंद्र ने 2 घंटे 26 मिनट में दौड़ कर कॉमन वेल्थ गेम में जगह बनाई है.

एथलीट नितेंद्र सिंह रावत

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कॉमनवेल्थ गेम्स में जा रहे तमाम खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी हैं. पुष्कर सिंह धामी ने कहा उत्तराखंड सरकार खेल प्रेमियों के लिए लगातार बेहतर माहौल बनाने के प्रयास कर ही है. उत्तराखंड में खेल नीति बनने के बाद खिलाड़ियों को और भी सुविधाएं दी जा रही हैं. सीएम धामी ने उम्मीद जताई है कि हमारे खिलाड़ी ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन कर उत्तराखंड और भारत का नाम रोशन करेंगे.

Last Updated : Jul 28, 2022, 6:40 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details