देहरादून: उत्तराखंड में पशु विभाग दुधारू पशुओं की यूआईडी टैगिंग करने जा रहा है. यूआईडी टैगिंग के लिए प्रदेश के 12 जिलों में 100 गांवों को चिह्नित किया जा चुका है. टैगिंग के बाद डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड के एप पर इसे रजिस्टर कर ऑनलाइन डाटा तैयार किया जाएगा.
प्रदेश में दुधारू पशुओं की नस्ल सुधारने की दिशा में उत्तराखंड पशु निदेशालय द्वारा मार्च 2020 तक हर एक गांव में दो पशुओं का कृत्रिम गर्भाधान के बाद टैगिंग का लक्ष्य रखा गया है. जिसे ऐप पर रजिस्टर करवाया जाएगा ताकि, लावारिस पशुओं के मालिकों तक आसानी से पहुंचा जा सके.