उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गांवों के स्कूलों को बना दिया क्वारंटाइन सेंटर, कैसे होगी 12वीं की बोर्ड परीक्षा - तीरथ सिंह रावत

कोरोना संकट के बीच प्रदेश में 12वीं की बोर्ड परीक्षा आयोजित कराने पर विचार किया जा रहा है. लेकिन कई स्कूलों को अभी क्वांरटाइन सेंटर बनाया गया है. ऐसे में परीक्षा के आयोजन को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं.

board examination
बोर्ड परीक्षा

By

Published : May 25, 2021, 5:06 PM IST

Updated : May 25, 2021, 6:54 PM IST

देहरादूनः प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी देखने को मिल रही है. ऐसे में अब राज्य सरकार ने कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षााओं को लेकर विचार करना शुरू कर दिया है. लेकिन बड़ा सवाल यह है कि एक ओर स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां पड़ने से सभी स्कूल स्टाफ इधर-उधर जा चुके हैं. दूसरी ओर प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में कई स्कूल ऐसे भी हैं, जिन्हें क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है. इस स्थिति में आखिर सरकार किस तरह 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन कराएगी? यह सवाल शिक्षक संगठनों की ओर से उठाए जा रहे हैं.

जानकारी देते डीएम आशीष श्रीवास्तव.

बता दें कि सोमवार को ही शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे की ओर से विभागीय अधिकारियों के साथ कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर एक अहम बैठक की गई. इसमें जून माह के अंतिम सप्ताह या जुलाई माह में 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित करने पर चर्चा की गई. हालांकि, बोर्ड परीक्षाएं कब तक आयोजित की जाएंगी, इसका अंतिम फैसला मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की ओर से लिया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः12वीं की परीक्षा दे रहे छात्रों को सबसे पहले दी जाए वैक्सीन : एनएसयूआई

वहीं, मामले पर जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव का कहना है कि वर्तमान में जो स्कूल क्वॉरंटाइन सेंटर बनाए गए हैं, वे ज्यादातर ग्रामीण इलाकों में हैं. ऐसे में यदि आने वाले समय में सरकार 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर कोई फैसला लेती है, तो इससे पहले स्कूलों को खाली कराकर सैनिटाइज कराया जाएगा. जिसके बाद ही यहां बोर्ड परीक्षा आयोजित कराई जाएंगी.

Last Updated : May 25, 2021, 6:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details