ऋषिकेश: मंडी परिसर में फुटकर सब्जी लेने आने वालों के लिए नो एंट्री कर दी गई है. कोरोना के प्रभाव को देखते हुए मंडी समिति ऋषिकेश ने सोशल डिस्टेंसिंग को लागू करने का निर्णय लिया है. जिसके बाद मंडी समिति परिसर में केवल वही वेंडर फल-सब्जी लेने के लिए प्रवेश करेंगे. जिनके पास फुटकर सब्जी-फल विक्रय के लाइसेंस हैं. इन निर्णय से मंडी में भीड़ की स्थिती नहीं बनेगी. जिससे संक्रमण को रोका जा सकेगा.
कोरोना इफेक्ट: ऋषिकेश सब्जी मंडी में बिना लाइसेंस नहीं होगी एंट्री, एहतियातन लिया फैसला - No Entry in Rishikesh Mandi Campus
मंडी परिसर में फुटकर सब्जी लेने आने वालों के लिए नो एंट्री कर दी गई है. कोरोना के प्रभाव को देखते हुए मंडी समिति ऋषिकेश ने सोशल डिस्टेंसिंग को लागू करने का निर्णय लिया है.
गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस के प्रभाव के कारण भीड़-भाड़ वाले इलाकों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने में दिक्कतें आ रही है. दरअसल, देश में फल और सब्जी की थोक मंडी परिसरों में भीड़-भाड़ होने के कारण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाना मुश्किल हो रहा है. जिसको देखते हुए ऋषिकेश के मंडी समिति अध्यक्ष विनोद कुकरेती ने निर्णय लिया कि मंडी परिसर में उन्हीं वेंडरों को प्रवेश जाएगा, जिसके पास फुटकर सब्जी और फल विक्रय का लाइसेंस है.
वहीं, मंडी परिसर में फुटकर समान जैसे फल-सब्जी इत्यादि लेने आने वालों के लिए नो-एंट्री कर दी गई है. जिससे भीड़ कम रहेगी और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सकेगा.