देहरादून:प्रदेश के अस्पतालों में लंबे समय से मेडिकल स्टाफ औरदवाओं की किल्लत (Shortage of medical staff and medicines) देखी जा रही है. जिसे दूर करने के लिए प्रभारी सचिव स्वास्थ्य ने संबंधित अधिकारियों को कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए हैं. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही उत्तराखंड के सरकारी अस्पतालों में मेडिकल स्टाफ और दवाओं की कमी (Shortage of medical staff and medicines in hospitals) दूर हो जाएगी.
उत्तराखंड में चिकित्सा इकाइयों को जल्द ही दवाइयां उपलब्ध होने जा रही है. इसके साथ ही मैन पावर की कमी से जूझ रहे अस्पतालों को मेडिकल स्टाफ की कमी भी दूर होने जा रही है. उत्तराखंड के प्रभारी सचिव स्वास्थ्य डॉ आर राजेश कुमार ने बताया कि चिकित्सा स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा में नर्सों की कमी बनी हुई है. इसको लेकर 2,600 नर्सों के पद भरने की तैयारी की जा रही है. ताकि आम जनमानस को स्वास्थ्य की बेहतर सुविधाएं मिल सके.
ये भी पढ़ें:किसानों की आय को दोगुना करने का प्रयास, सरकार ने किया पोल्ट्री वैली योजना का शुभारंभ