ऋषिकेश: उत्तराखंड में मॉनसून की दस्तक के साथ ही पहाड़ों पर भारी बारिश का दौर शुरू हो गया है. पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश के कारण गंगा समेत अन्य नदियों को जल स्तर बढ़ने लगा है. यही कारण है कि प्रशासन में ऋषिकेश के पास स्थित मुनिकी रेती क्षेत्र से गंगा में होने वाली रिवर राफ्टिंग पर रोक लगा दी गई है. अब दो महीने बाद फिर से रिवर राफ्टिंग शुरू की जाएगी.
बीते दो सालों से कोरोना के कारण ऋषिकेश में पर्यटन कारोबार न के बराबर रहा. हालांकि, इस साल ऋषिकेश समेत आसपास के इलाकों में रिकॉर्ड तोड़ पर्यटक पहुंचे, जिससे पर्यटन कारोबारियों को अच्छा खासा लाभ हुआ. इस बार 5 लाख से अधिक पर्यटक मुनिकी रेती में रिवर राफ्टिंग करने के लिए पहुंचे. इस व्यवसाय से जुड़े लोगों में इस सीजन को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला.
पढ़ें-कॉर्बेट नेशनल पार्कः आखिरी सफारी के साथ बिजरानी जोन बंद, 36 हजार पर्यटकों ने उठाया लुत्फ