देहरादून: भारतीय क्रिकेटर अभिमन्यु ईश्वरन भले ही अबतक टीम इंडिया के लिए डेब्यू नहीं कर पाए हैं. लेकिन मंगलवार को रणजी ट्रॉफी में वो एक बहुत ही खास लम्हे को अनुभव करने वाले हैं. रणजी ट्रॉफी में बंगाल की कप्तानी कर रहे अभिमन्यु ईश्वरन देहरादून में उत्तराखंड के खिलाफ मैच खेलने उतरेंगे. दिलचस्प बात ये है कि जिस मैदान पर ये मुकाबला होगा वो उनके ही नाम पर है. मैच देहरादून स्थित अभिमन्यु क्रिकेट अकादमी स्टेडियम में होगा, जो उनके पिता रंगनाथन परमेश्वरन ईश्वरन ने साल 2006 में बनवाया था.
अभिमन्यु के पिता ने साल 2005 में देहरादून में एक बड़ी जमीन खरीदी और प्रथम श्रेणी क्रिकेट स्टेडियम बनाने के लिए अपनी जेब से काफी पैसा खर्च किया. अब उनका बेटा अपने ही मैदान पर रणजी ट्रॉफी खेलता नजर आएगा. अभिमन्यु ईश्वरन ने इस लम्हे को बेहद ही खास बताया. अभिमन्यु ईश्वरन मूल रूप से उत्तराखंड के देहरादून जिले के ही रहने वाला हैं और जिस अभिमन्यु क्रिकेट अकादमी स्टेडियम में ये मैच होगा, उस स्टेडियम को अभिमन्यु ईश्वरन के पिता रंगनाथन परमेश्वरन ईश्वरन ने साल 2006 में बनवाया था.