देहरादून/मसूरी/हल्द्वानी: कोरोना की दूसरी लहर (corona second wave) में राज्य में बाजारों और दुकानों को खोलने पर पाबंदी लगाई गई थी. जैसे-जैसे कोरोना संक्रमण की रफ्तार (corona infection) सुस्त पड़ते जा रही है, सरकार वैसे-वैसे अनलॉक की प्रक्रिया (unlock process) शुरू कर रही है. अब इसी कड़ी में शराब की दुकानों को सप्ताह में 3 दिन खोलने की अनुमति दी गई है. इसके बाद शराब के शौकीनों की मधुशाला में भीड़ उमड़ रही है.
राजधानी में शराब दुकानों पर नहीं दिखी भीड़
देहरादून में कोरोना मामलों में कमी (decrease in corona cases) आने के बाद अब राज्य सरकार ने दुकानों को खोलने की अनुमति (shops allowed to open) दे दी है. इस बार गाइडलाइन के तहत शराब की दुकानें 9, 11 और 14 जून को खुलेंगी. इसके चलते आज 45 दिनों बाद शराब की दुकानें खुली हैं. लेकिन जिस तरह से अनुमान लगाया जा रहा था कि शराब की दुकानों पर लंबी लाइन देखने को मिलेगी, ऐसा शराब की दुकानों पर देखने को नहीं मिला. कुछ शराब की दुकानों में 10-15 लोग ही लाइन में लगे दिखाई दिए.
देहरादून एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि शराब की दुकानों के बाहर भीड़ को नियंत्रित करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाएं. वहीं, एसपी सिटी ने बाजार का निरीक्षण किया और सभी दुकानदारों को कोरोना की गाइडलाइन पालन करने की अपील की है.
ये भी पढ़ें:कोविड वैक्सीनेशन के लिए इन CSC सेंटरों को निशुल्क रजिस्ट्रेशन की अनुमति, जल्द करें आवेदन