उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड का राजनीतिक भविष्य तय करेंगे 'बागी', ये है पूरा सियासी समीकरण

कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के बयानों ने बीजेपी के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं, क्योंकि बीजेपी को अगर सत्ता में फिर आना है तो पार्टी के लिए बागी बेहद जरूरी हैं. आइये जानते हैं उत्तराखंड में क्या है सियासी समीकरण...

Uttarakhand Assembly Election 2022
Uttarakhand Assembly Election 2022

By

Published : Sep 10, 2021, 3:19 PM IST

Updated : Sep 10, 2021, 5:06 PM IST

देहरादून:साल 2022 का चुनावी समर पार करने के लिए कांग्रेस जोर तो पूरा लगा रही है, लेकिन पार्टी के सामने इस समय सबसे बड़ा सवाल चेहरे का है. सवाल ये कि 2017 के विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भाजपा में शामिल हो चुके उन कद्दावर नेताओं का पार्टी के पास क्या विकल्प है ? उधर, ये बागियों की ताकत ही है कि भाजपा भी इन नेताओं को पार्टी से छिटकने नहीं देना चाहती. उत्तराखंड में आगामी चुनाव के लिए बागी क्यों है राजनीतिक का केंद्र बिंदु और इन राजनीतिक दलों के लिए सत्ता पाने के लिए क्यों बन गए हैं बागी जरूरी.

उत्तराखंड में साल 2016 के बाद राजनीतिक समीकरण पूरी तरह से बदल गए हैं. एक समय मजबूत चेहरों का गढ़ मानी जाने वाली कांग्रेस आज बड़े चेहरों से महरूम है. समीकरण केवल कांग्रेस के लिए ही नहीं बदले हैं, बल्कि भाजपा में बागियों की एंट्री के साथ ही इन चेहरों का महत्व सत्ता पाने के लिए बेहद जरूरी माना जाने लगा है. ऐसा क्यों है इसका भी एक खास कारण है.

उत्तराखंड का राजनीतिक भविष्य तय करेंगे 'बागी'.

दरअसल, 2016 में कांग्रेस से भाजपा में आने वाले नेताओं की संख्या जितनी बड़ी थी, उतना ही बड़ा उनका कद भी रहा. शायद यही वजह है कि मोदी लहर की मजबूती और बागियों की ताकत के चलते उत्तराखंड में ऐतिहासिक 57 सीटों पर भाजपा ने जीत हासिल की. उधर, पिछले 5 सालों में विपक्ष की तरफ से कोई खास चुनौती भी भाजपा को नहीं मिल पाई. उत्तराखंड में इन बागियों को क्यों माना जा रहा है मजबूत जानिए.

विजय बहुगुणा:उत्तराखंड कांग्रेस से भाजपा में आए बागियों में हर चेहरा बेहद मजबूत है. विजय बहुगुणा राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके हैं और राज्य की राजनीति में उनका अच्छा खासा दखल है. यहां तक कि उनके बेटे सौरभ बहुगुणा भाजपा से विधायक भी हैं.

पढ़ें- कांग्रेसी बागियों के अपमान पर हरक ने खोला मोर्चा, BJP को दी खामियाजा भुगतने की चेतावनी

सतपाल महाराज:सतपाल महाराज को कौन नहीं जानता. महाराज कांग्रेस में एक बड़ा चेहरा रहे हैं और न केवल उत्तराखंड बल्कि देशभर में उनके समर्थक मौजूद हैं. उधर, उनकी पत्नी अमृता रावत उत्तराखंड सरकार में ही कैबिनेट मंत्री रह चुकी हैं.

हरक सिंह रावत:हरक सिंह रावत प्रदेश के बड़े और दिग्गज चेहरों में शुमार है. उत्तर प्रदेश में सबसे युवा मंत्री के रूप में रहने वाले हरक सिंह रावत ने प्रदेश में अब तक हर विधानसभा चुनाव राज्य स्थापना के बाद जीते हैं.

यशपाल आर्य:बागियों में यशपाल आर्य भी बेहद मजबूत चेहरा हैं और हर बार विधानसभा चुनाव जीतते रहे. कांग्रेस में मुख्यमंत्री का चेहरा भी रहे हैं और कैबिनेट मंत्री के तौर पर कांग्रेस के बाद आज भाजपा सरकार में भी जिम्मेदारी निभा रहे हैं. यही नहीं, भाजपा में उनके बेटे संजीव आर्य भी नैनीताल से विधायक हैं.

पढ़ें- मायावती का एलान- किसी माफिया को नहीं उतारेंगे, मुख्तार अंसारी का काटा टिकट

सुबोध उनियाल:सुबोध उनियाल का भी नरेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र में अच्छा खासा दखल है. साथ ही टिहरी की कुछ सीटों पर भी उनकी अच्छी पकड़ है. सुबोध उनियाल भी अपने दम पर विधानसभा चुनाव जीतने में सक्षम माने जाते हैं.

रेखा आर्य:रेखा आर्य सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं और बेहद मजबूत महिला नेता मानी जाती हैं. खास तौर पर भाजपा सरकार में मंत्री बनने के बाद उन्होंने अपने क्षेत्र में अच्छी खासी पकड़ बना ली है.

उमेश शर्मा काऊ:उमेश शर्मा काऊ उत्तराखंड के वह विधायक हैं, जो 2017 में प्रदेश में सबसे ज्यादा वोट से जीतने वाले विधायक बने. रायपुर विधानसभा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह को भी हरा चुके हैं.

पढ़ें- बाबा रामदेव से मिले CM धामी, बोले- उत्तराखंड को बनाएंगे आर्थिक-सांस्कृतिक राजधानी

कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन:कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ऐसे विधायक हैं, जो निर्दलीय रूप से भी चुनाव जीत चुके हैं और लगातार चुनाव जीतते रहे हैं.

केदार सिंह रावत:केदार सिंह रावत भी कांग्रेस से भाजपा में आए थे और वह हरक सिंह के काफी करीबी माने जाते हैं. केदार सिंह रावत यमुनोत्री से विधायक हैं और निर्दलीय विधायक प्रीतम सिंह के भाजपा में शामिल होने के बाद वे भी असमंजस में चल रहे हैं.

इस तरह से इन सभी नेताओं का कद देखा जाए तो इनमें सभी नेता अपनी विधानसभा सीट के अलावा बाकी क्षेत्रों में भी दखल रखते हैं. उधर 8 से 10 जिताऊ विधायकों को कोई भी पार्टी खुद से दूर रखना नहीं चाहेगी. शायद यही कारण है कि भाजपा भी तमाम बयानों के बावजूद बागियों को मनाने में भी जुटी हुई है. उनके नेता अभी बागियों की निष्ठा पर पूर्ण विश्वास कर रहे हैं या कहें कि ऐसा करना उनकी मजबूरी भी है.

हरक सिंह रावत, सतपाल महाराज, सुबोध उनियाल, उमेश शर्मा काऊ, रेखा आर्य, यशपाल आर्य ये उत्तराखंड की राजनीति का वो नाम हैं जो अपने दम पर चुनावी नैया पार लगाने का माद्दा रखते हैं. केवल, अपनी सीट ही नहीं बल्कि इनकी गढ़वाल और कुमाऊं में भी अच्छी खासी पैठ है. अकेले यशपाल आर्य जनपद उधम सिंह नगर की लगभग सभी विधानसभा सीट एवं नैनीताल में अच्छा दखल रखते हैं.

राजनीति के ये चमकते सितारे कभी कांग्रेसी नैया के खेवनहार थे. लेकिन अब सभी बीजेपी की नाव पर सवार हैं. बहरहाल, कांग्रेस के नेता भी मानते हैं कि यह सभी नेता खुद को स्थापित कर चुके हैं, लेकिन उनका मानना है कि इस बार कांग्रेस को लेकर जनता मूड बना चुकी है और सरकार कांग्रेस की ही बनने जा रही है.

साल 2017 के चुनाव को छोड़ दिया जाए तो उत्तराखंड में भाजपा और कांग्रेस के बीच सत्ता की लड़ाई का अंतर 3 से 4 सीटों पर ही हो जाता था. ऐसे में बागियों का भाजपा छोड़ना पार्टी के लिए मुश्किलों भरा हो सकता है.

उधर, चुनाव से पहले उनका यह कदम प्रदेश में कांग्रेस के लिए एक सकारात्मक हवा चलाने का काम भी करेगा. हालांकि, इससे हटकर भी देखें तो फिलहाल कांग्रेस के पास हरीश रावत के अलावा प्रदेश स्तर का कोई चेहरा नहीं है. इसमें प्रीतम सिंह एकमात्र बड़े चेहरे के रूप में गिने जा सकते हैं. बहरहाल, उत्तराखंड में सत्ता का ऊंट किस करवट बैठेगा, इस बात का फैसला राजनीति का केंद्र बिंदु रहने वाले बागियों के कदम पर भी निर्भर करेगा.

Last Updated : Sep 10, 2021, 5:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details