उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चारधाम यात्रा पर संशय, सीएम ने ढील तो मुख्य सचिव ने सख्ती का किया इशारा - doubt about the Chardham Yatra in Uttarakhand

उत्तराखंड के सबसे महत्वपूर्ण चारधाम यात्रा पर संशय लगातार बरकरार है.

चारधाम यात्रा पर संशय
चारधाम यात्रा पर संशय

By

Published : May 2, 2020, 10:03 PM IST

देहरादून: लॉकडाउन के बीच उत्तराखंड के सबसे महत्वपूर्ण चारधाम यात्रा पर संशय बरकरार है. शनिवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने बयान में चारधाम यात्रा को लेकर ढील बरतने की बात कही. वहीं, मुख्य सचिव ने ग्रीन जोन को लेकर केंद्र की गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराने की बात कही.

उत्तराखंड में आर्थिक और धार्मिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण माने जाने वाले चारधाम यात्रा को लेकर संशय है. चारधाम यात्रा के जरिए उत्तराखंड में बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार मिलता है. इसके साथ ही धार्मिक दृष्टिकोण से भी यह यात्रा बेहद महत्वपूर्ण है.

ये भी पढ़ें:लॉकडाउनः निजी गाड़ी से आ सकेंगे उत्तराखंड, सवा लाख लोगों ने घर वापसी का कराया रजिस्ट्रेशन

सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि ग्रीन जोन होने के चलते चारधाम यात्रा को लेकर स्थानीय स्तर पर कुछ गतिविधियां हो सकती हैं. लेकिन मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह के मुताबिक चारधाम यात्रा उत्तराखंड के लिए बेहद महत्वपूर्ण है.

इसके साथ ही लॉकडाउन को लेकर जारी किए गए दिशा-निर्देशों का पालन करना भी हमारी प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि आगे आने वाले समय में निश्चित तौर से कुछ इस तरह की व्यवस्था की जा सकती है. जहां चारधाम यात्रा के साथ-साथ केंद्र की गाइडलाइन का भी पालन किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details