उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी में बढ़ रहीं चोरी की घटनाएं, आरोपियों को पकड़ने में जुटीं पुलिस की टीमें - Theft incidents increased in Mussoorie

पहाड़ों की रानी मसूरी में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. रविवार देर रात एक दुकान और पशु चिकित्सक की गाड़ी से चोरों ने कई सामान चुरा लिए हैं. जिसकी जांच में पुलिस जुटी है.

Uttarakhand Crime News
मसूरी में बढ़ रहीं चोरी की घटनाएं

By

Published : Apr 17, 2023, 5:35 PM IST

मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिससे लोगों में दहशत का माहौल है. सोमवार को मसूरी मासोनिक लॉज बस स्टैंड के पास एक बिरयानी कॉर्नर में देर रात को चोर द्वारा नकदी और सामान पर हाथ साफ कर लिया गया है. चोरी की घटना दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. वहीं दूसरी ओर मसूरी के पशु चिकित्सालय में भी चोरों द्वारा गैराज में लगी पानी की मोटर और गैराज में खड़ी कार से लैपटॉप, आईपैड भी चोरी कर ली गई है.

पशु चिकित्सक डॉ मोनिका ने बताया कि हाल में ही चिकित्सालय की गैराज में लगी पानी की मोटर को चोरों द्वारा चोरी कर ली गई थी. वहीं, इस घटना के दो दिन बाद उनकी गाड़ी में रखे लैपटॉप एवं टैबलेट भी चोरों द्वारा चुरा ली गई है. उन्होंने बताया कि अस्पताल पर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे थे, जिससे पूरी चोरी की घटना का खुलासा नहीं हो पाया है. उन्होंने बताया कि उनके द्वारा लिखित शिकायत मसूरी पुलिस को दी गई है, जिसकी जांच चल रही है.

ये भी पढ़ें: Laksar Love Jihad: आरोपी युवक अमृतसर से पकड़ा गया, लड़की को चंगुल से मुक्त कराया

वहीं, बिरियानी सेंटर संचालक अजहर ने बताया कि जब वह सुबह दुकान खोलने के लिए आए तो उन्होंने देखा कि दुकान के शटर का ताला टूटा हुआ है और दुकान के गल्ले से नकदी गायब है. इसके साथ ही दुकान के अंदर रखे और अन्य सामान भी चोर द्वारा चुरा लिए गए हैं. उन्होंने तत्काल मसूरी पुलिस को इसकी सूचना दी और दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगाला गया, जिसमें चोर चोरी करते हुए नजर आ रहा है.

मसूरी पुलिस ने बताया कि चोरी की घटनाओं को लेकर लगातार काम किया जा रहा है उन्होंने कहा कि चोरी की वारदात नशे के आदी युवकों द्वारा किया जा रहा है. जल्द ही चोरी का खुलासा कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details