उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

VIDEO: चोरों ने 'भगवान' को भी नहीं बख्शा, मंदिर के दानपात्र पर किया हाथ साफ

देहरादून के प्रसिद्ध लक्ष्मीनारायण पंचायती मंदिर में एक चोर ने मंदिर के अंदर रखी दान पात्र की रकम पर हाथ साफ कर दी. चोरी की भनक मंदिर में सो रहे पुजारियों भी नहीं लगी. चोर ने मंदिर के अंदर से सिर्फ बड़े-बड़े नोट ही उठाए. जबकि, छोटे नोट फर्श पर फैला दिए. करीब 1 घंटे तक चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद रफूचक्कर हो गया. मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी की वारदात कैद हो गई है.

theft in lakshminarayan temple

By

Published : Sep 1, 2019, 5:26 PM IST

देहरादूनःप्रदेश में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. चोर बेखौफ चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. आलम ये है कि चोर अब मंदिरों में रखे दानपात्रों पर भी हाथ साफ करने से नहीं कतरा रहे हैं. इसी कड़ी में आराघर चौकी से महज 100 मीटर की दूरी पर चोरों ने लक्ष्मीनारायण पंचायती मंदिर के दान पात्र से काफी रुपये उड़ा लिए. पूरी घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

लक्ष्मीनारायण पंचायती मंदिर में चोरी.

जानकारी के मुताबिक, बीते 30 अगस्त की देर रात को प्रसिद्ध लक्ष्मीनारायण पंचायती मंदिर में एक चोर ने बड़ी सफाई से मंदिर के ग्रिल का ताला तोड़ा और मंदिर के अंदर रखी दानपात्र की रकम पर हाथ साफ कर दी. चोरी की भनक मंदिर में सो रहे पुजारियों को भी नहीं लगी. सुबह जब पुजारियों ने दानपात्र देखा तो उनके होश फाख्ता हो गए. जिसके बाद उन्होंने आनन-फानन में घटना की सूचना पुलिस को दी.

ये भी पढ़ेंःदेवभूमि में अद्भुत और निराला है ये देव स्थल, भीम ने बनाया था पुल

हैरानी की बात तो ये रही कि चोर ने मंदिर के अंदर से सिर्फ बड़े-बड़े नोट ही उठाए. जबकि, छोटे नोट फर्श पर फैला दिए. करीब 1 घंटे तक चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद रफूचक्कर हो गया. मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी की वारदात कैद हो गई है.

वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी जुटाई. साथ ही मंदिर में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले. फिलहाल पुलिस चोर के हुलिए के आधार पर जांच में जुट गई है. उधर, इस घटना के बाद स्थानीय लोग पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी पर कई सवाल खड़े कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details