उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

15 दिनों के भीतर सरकारी गल्ले की दुकान में दो बार चोरी, पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल! - Twice theft in government ration shop

ऋषिकेश में एक ही सरकारी गल्ले की दुकान में 15 दिनों के भीतर दो बार चोरों ने हाथ साफ कर दिया. जिसके बाद से ऋषिकेश पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया. इस दौरान पुलिस ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का दावा किया.

Twice theft in government ration shop within 15 days in Rishikesh
पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल

By

Published : Dec 9, 2022, 10:30 PM IST

Updated : Dec 9, 2022, 10:40 PM IST

ऋषिकेश: बैराज कॉलोनी में चोर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं. अज्ञात चोरों ने सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान और कंप्यूटर सेंटर को 15 दिनों के भीतर दो बार खंगाला है. इनवर्टर, सीपीयू और कॉपी-किताबों पर चोरों ने हाथ साफ किया है. इससे पहले भी चोरों ने इसी दुकान और सेंटर को अपना निशाना बनाया था.

कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी अनुसार बैराज कॉलोनी निवासी राजेंद्र प्रसाद तिवारी ने अपने सरकारी गल्ले में हुई चोरी को लेकर तहरीर दी थी. जिसमें राजेंद्र ने बताया कि तीन दिन से उसकी गल्ले की दुकान और कंप्यूटर सेंटर बंद था. आज जब वह दुकान पहुंचे, तो दो इनवर्टर, दो सीपीयू और कॉपी किताबें गायब मिली. दुकान और सेंटर में बिजली की वायर भी चोर ले गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके का मुआयना किया और अज्ञात चोरों की पहचान करने की कोशिश में जुटी हुई है.

पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल!
ये भी पढ़ें: हल्द्वानी में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट का वीडियो वायरल, हरिद्वार में दो युवक ने दुकानदार को पीटा

रविंद्र तिवारी ने कहा 24 नवंबर को भी उनकी दुकान और कंप्यूटर सेंटर में चोरी हुई थी, जिसमें अज्ञात चोर 2500 रुपए, दो लैपटॉप, पानी का मोटर और महत्वपूर्ण दस्तावेज चोरी कर ले गए थे. अब दूसरी बार चोरों ने फिर से चोरी की है. पिछली बार हुई चोरी मामले में भी पुलिस अभी तक आरोपियों की धरपकड़ नहीं कर पाई है. उन्होंने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

एम्स चौकी प्रभारी मनवर सिंह ने कहा शिकायत के आधार पर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है. अज्ञातों की पहचान कर गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं. उन्होंने दावा किया कि जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी कर मामले का खुलासा किया जाएगा.

Last Updated : Dec 9, 2022, 10:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details