उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर चोरों ने किया हाथ साफ, 2 लाख से अधिक का सामान चोरी

ऋषिकेश के बैराज कॉलोनी (Rishikesh Barrage Colony) में घरों में सेंधमारी जारी है. ताजा मामला बैराज कॉलोनी का है, जिसमें एक सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान से नकदी के साथ कंप्यूटर सेंटर को निशाना बनाया गया है. एम्स चौकी (Rishikesh AIIMS Chowki) प्रभारी मनवीर सिंह नेगी ने बताया कि मामले में आसपास के प्रतिष्ठानों के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 26, 2022, 10:25 AM IST

ऋषिकेश: बैराज कॉलोनी (Rishikesh Barrage Colony) में घरों में सेंधमारी जारी है. बेखौफ चोर पुलिस को चुनौती देते हुए चोरी की वारदात को अंजाम (rishikesh theft incident) देने में लगे हैं. ताजा मामला बैराज कॉलोनी का है, जिसमें एक सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान से नकदी के साथ कंप्यूटर सेंटर को निशाना बनाया गया है.

अज्ञात चोरों ने बीते गुरुवार को सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान से तीन हजार रुपए की नकदी साफ कर दी. बगल में ही कंप्यूटर सेंटर से दो कीमती लैपटॉप और पानी की मोटर भी ले उड़े. सिर्फ इतना ही नहीं अज्ञात चोर आवश्यक दस्तावेजों से भरा एक बैग भी लेकर चंपत हो गए. शुक्रवार को सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर पहुंचे राजेंद्र प्रसाद तिवारी को इसका पता चला, तो उन्होंने तत्काल इस बाबत कोतवाली पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मुआयना कर अज्ञात चोरों की पहचान के प्रयास तेज कर दिए हैं.
पढ़ें-सड़क निर्माण के दौरान बीजेपी नेता का सिर फोड़ा, कार्यकर्ताओं का थाने में धरना, तीन आरोपी गिरफ्तार

एम्स चौकी (Rishikesh AIIMS Chowki) प्रभारी मनवीर सिंह नेगी ने बताया कि मामले में आसपास के प्रतिष्ठानों के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. फिलहाल कोई लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है. तहरीर मिलती है, तो अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. हालांकि, पुलिस सूचना के आधार पर अज्ञात चोरों की पहचान और धरपकड़ के प्रयास में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details