उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

डोइवालाः बेखौफ चोर, नींद में पुलिस, शिक्षक के घर 50 हजार की चोरी

डोइवाला कोतवाली क्षेत्र के चांदमारी के नवज्योति बिहार में चोरों ने एक शिक्षक घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोर आलमारी तोड़कर 50 हजार की नकदी लेकर फरार हो गए.

चोरी

By

Published : Oct 14, 2019, 11:21 PM IST

डोइवालाः कोतवाली क्षेत्र में चोरों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि उन्हें पुलिस प्रशासन तक का खौफ नहीं है. आलम ये है कि चोर दिनदहाड़े बेखौफ चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. इसी कड़ी में चांदमारी क्षेत्र में चोर एक शिक्षक के घर में घुस गए और आलमारी तोड़कर 50 हजार की नकदी लेकर फरार हो गए. चोरी की भनक पड़ोसियों और पुलिस को भी नहीं लगी. वहीं, पीड़ित शिक्षक ने पुलिस में तहरीर दी है.

डोइवाला में चोरी ने दिनदहाड़े उड़ाए 50 रुपये की नकदी.

जानकारी के मुताबिक, घटना डोइवाला कोतवाली क्षेत्र के चांदमारी के नवज्योति बिहार का है. जहां पर सोमवार को दोपहर में ही चोरों ने एक शिक्षक के घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरी की यह घटना उस समय घटी जब देहरादून के एसपी देहात परमेंद्र डोभाल डोइवाला कोतवाली में ट्रक चोरी की घटना का खुलासा कर रहे थे. जबकि, 1 महीने के भीतर आधा दर्जन से ज्यादा चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं.

ये भी पढ़ेंःशर्मनाकः कलयुगी मामा ने 9 साल की भांजी के साथ किया दुष्कर्म का प्रयास, पुलिस ने भेजा जेल

पीड़ित शिक्षक मनोज गुप्ता ने बताया कि वो किसी जरूरी काम के लिए बैंक से 50 हजार रुपये की रकम निकाल कर लाए थे. जिसे उन्होंने आलमारी में रख दिए थे. सोमवार को दोपहर समय घर पर कोई मौजूद नहीं था. इस दौरान चोर पीछे की खिड़की तोड़कर अंदर घुस कर गए. अलमारी में रखे 50 हजार पर हाथ साफ कर दिया और फरार हो गए.

जब वो घर लौटे तो कपड़े बिखरे हुए मिले. आलमारी भी टूटी हुई मिली और पैसे भी गायब मिले. जिसे देख उनके होश उड़ गए. जिसके बाद आनन-फानन में उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. वहीं, डोइवाला कोतवाली के कोतवाल राकेश गुसाईं ने बताया कि पुलिस ने घर के आसपास के पूरे क्षेत्र की सघन चेकिंग की है. चोरों को पकड़ने के लिए टीमें गठित कर दी है. जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details