देहरादूनःराजधानी में चोरों के हौसले इस कदर बुलंद हो गए हैं कि उन्हें पुलिस प्रशासन तक का खौफ नहीं है. आम आदमी के घर में तो आए दिन चोरी की घटनाएं होनी आम बात है, लेकिन चोरी उत्तराखंड सचिवालय में तैनात किसी अधिकारी के घर में हो तो पुलिस प्रशासन के मुस्तैदी और कार्यशैली पर सवाल उठना लाजिमी है. चोरों ने अपर निजी सचिव के घर को भी खंगाल दिया. साथ ही जेवरात लेकर फरार हो गए. वहीं, अपर सचिव ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
जानकारी के मुताबिक, सचिवालय में तैनात अपर निजी सचिव सुनील कुमार ने राजपुर थाने में एक तहरीर दी है. जिसमें उन्होंने बताया है कि वे बीते 18 अक्टूबर को किसी काम से हरिद्वार गए थे और वो 2 दिन बाद 20 अक्टूबर रविवार को देहरादून लौटे. इस दौरान वे रात को करीब 11 बजे जाखन स्थित अपने घर पर पहुंचे तो घर का नजारा देख हक्के-बक्के रह गए.