उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड सचिवालय में तैनात अपर निजी सचिव का घर चोरों ने खंगाला - देहरादून अपर निजी सचिव घर चोरी

उत्तराखंड सचिवालय में तैनात अपर निजी सचिव सुनील कुमार के घर से चोरों ने 5-6 सोने की अंगूठियां, सोने का मंगलसूत्र, 5 जोड़ी पायजेब समेत चांदी का सामान और नकदी पर हाथ साफ कर दिया. वहीं, अपर निजी सचिव ने राजपुर थाने में अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है.

चोरी कांसेप्ट

By

Published : Oct 22, 2019, 9:11 PM IST

देहरादूनःराजधानी में चोरों के हौसले इस कदर बुलंद हो गए हैं कि उन्हें पुलिस प्रशासन तक का खौफ नहीं है. आम आदमी के घर में तो आए दिन चोरी की घटनाएं होनी आम बात है, लेकिन चोरी उत्तराखंड सचिवालय में तैनात किसी अधिकारी के घर में हो तो पुलिस प्रशासन के मुस्तैदी और कार्यशैली पर सवाल उठना लाजिमी है. चोरों ने अपर निजी सचिव के घर को भी खंगाल दिया. साथ ही जेवरात लेकर फरार हो गए. वहीं, अपर सचिव ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

जानकारी के मुताबिक, सचिवालय में तैनात अपर निजी सचिव सुनील कुमार ने राजपुर थाने में एक तहरीर दी है. जिसमें उन्होंने बताया है कि वे बीते 18 अक्टूबर को किसी काम से हरिद्वार गए थे और वो 2 दिन बाद 20 अक्टूबर रविवार को देहरादून लौटे. इस दौरान वे रात को करीब 11 बजे जाखन स्थित अपने घर पर पहुंचे तो घर का नजारा देख हक्के-बक्के रह गए.

ये भी पढ़ेंःधनतेरस विशेष: सोना-चांदी खरीदने से पहले जान लें ये बात, नहीं तो कट जाएगी जेब

चोरों ने उनके घर की आलमारी से 5-6 सोने की अंगूठियां, सोने का मंगलसूत्र, 5 जोड़ी पायजेब समेत चांदी का सामान और नकदी पर हाथ साफ कर दिया था. जिसके बाद तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी और साक्ष्य जुटाए. थाना राजपुर प्रभारी अशोक राठौड़ ने बताया कि अपर निजी सचिव सुनील कुमार की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साथ ही मामले की अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details