उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी: कैमल बैक रोड में दुकानों और वाहनों से चोरी, जांच में जुटी पुलिस - कैमल बैक रोड में दुकानों से चोरी

मसूरी में देर रात कैमल बैक रोड की कई दुकानों और वाहनों से चोरी हुई है. घटना से आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची मसूरी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

Theft from shops and vehicles
Theft from shops and vehicles

By

Published : Oct 24, 2021, 2:49 PM IST

Updated : Oct 24, 2021, 2:57 PM IST

मसूरी:कैमल बैक रोड की कई दुकानों में चोरी होने की घटना सामने आई है. तो वहीं, कई गाड़ियों के दरवाजे के ताले तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. घटना से आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि देर रात को कैमल बैक रोड बहुगुणा पार्क स्थित कई छोटी दुकानों में चोरों हुई है. चोरों ने दुकान के दरवाजे तोड़ सामान चोरी कर लिया है.

कैमल बैक रोड में दुकानों और वाहनों से चोरी.

वहीं कैमल बैक रोड स्थित गणेश मंदिर से भी चोरों ने घंटी और दानपात्र चुरा लिया है. सूचना पाकर मौके पर मसूरी पुलिस एसआई प्रमोद कुमार के नेतृत्व में पहुंची और जांच शुरू की गई. पुलिस को मौके से चोरी में इस्तेमाल हथौड़ी और लोहे की रॉड भी बरामद की है. पुलिस का कहना है कि जल्द चोरी का खुलासा कर लिया जाएगा. क्षेत्रीय सभासद गीता कुमाई भी मौके पर पहुंची और चोरी की घटना पर अपना आक्रोश व्यक्त किया.

वहीं, कैमल बैक रोड पर खड़ी गाड़ियों और दो पहिया वाहनों के ताले तोड़कर चारी की गई है. तो वहीं, गाड़ियों से पेट्रोल की चोरी की गई है. जिससे वाहन चालकों को काफी नुकसान हुआ है. लोगों का कहा है कि पुलिस की लापरवाही साफ तौर पर नजर आ रही है. पुलिस द्वारा देर रात को गश्त नहीं की जा रही है, जिससे कि चोरों के हौसले बुलंद हैं.

मसूरी में नशे का कारोबार तेजी से फैल रहा है. जिसकी चपेट में कई नौजवान आ गए हैं. ऐसे में नशे का सामान खरीदने के लिए वह लगातार चोरियों को अंजाम दे रहे हैं. इससे पूर्व भी कई चोरियों में स्थानीय युवक भी शामिल थे. उन्होंने पुलिस से नशे के बढ़ते कारोबार पर नकेल कसने के लिए ठोस कार्रवाई की मांग की है. वहीं चोरी को अंजाम देने वालों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की गई है.

स्थानीय निवासी अर्जुन भंडारी और विक्रम ने बताया कि कैमल बैक रोड पर देर रात को काफी असामाजिक तत्व नजर आते थे. कई बार इसको लेकर पुलिस को शिकायत भी की गई है. लेकिन पुलिस इस ओर ध्यान नहीं दे रही है और न ही रात को पेट्रोलिंग की जा रही है. जिससे असामाजिक तत्व में लिप्त लोगों के हौसले बुलंद हैं. उन्होंने पुलिस से कैमल बैक रोड पर पेट्रोलिंग बढ़ाए जाने की मांग की है.

पढ़ें:यात्रीगण कृपया ध्‍यान दें! अगले पांच दिनों तक देहरादून से संचालित होने वाली ये ट्रेनें निरस्त

क्षेत्रीय सभासद गीता कुमाई ने कहा कि पूर्व में भी उनके द्वारा पुलिस प्रशासन को पत्र लिखकर कैमल बैक रोड में बढ़ रहे सूखे नशे पर कार्रवाई करने की मांग की गई थी. लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने कहा है कि वह जल्द ही इस संबंध में उच्च अधिकारियों से मुलाकात कर करेंगी. जिससे कि कैमल बैक रोड अन्य जगहों पर चल रहे नशा और चोरी की घटनाओं को रोका जा सके.

Last Updated : Oct 24, 2021, 2:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details