उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश में जहरखुरानी गिरोह ने युवक को बनाया शिकार - जहरखुरानी का शिकार हुआ युवक

ऋषिकेश में जहरखुरानियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. गुरुवार को आईएसबीटी के पास एक युवक बेसुध हालत में पड़ा मिला.

the-young-man
जहरखुरानी का शिकार हुआ युवक.

By

Published : Nov 28, 2019, 8:42 PM IST

ऋषिकेश: तीर्थनगरी में जहरखुरानी गिरोह का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. आईएसबीटी के पास एक युवक बेसुध हालत में पड़ा मिला. मौके पर पहुंची पुलिस ने राजकीय चिकित्सालय में युवक को भर्ती कराया, जहां उसका उपचार जारी है.

ऋषिकेश में आईएसबीटी के पास चमोली निवासी 32 वर्षीय युवक नंदन बेसुध हालात में मिला. पुलिस ने युवक को ऋषिकेश के राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया, जहां पर उसका उपचार किया जा रहा है. युवक अभी भी कुछ बताने की स्थिति में नहीं है.

जहरखुरानी का शिकार हुआ युवक.

ये भी पढ़ें:स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट: दून में सड़क चौड़ीकरण का काम शुरू, जाम लगाने वालों पर होगी कार्रवाई

चिकित्सक विजयेश भारद्वाज ने बताया कि आज सुबह पुलिस द्वारा एक युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसका उपचार किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि ये युवक फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुआ है. संभवत युवक को किसी खाने की चीज में कुछ ऐसी चीज मिलाकर दी, जिसके बाद युवक अपना होश खो बैठा. युवक से पूछताछ की गई लेकिन वह सिर्फ अपना नाम और पता ही बता पा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details