मसूरी:पहाड़ों की रानी मसूरी में अचानक रविवार को मौसम ने करवट बदली और हल्की बारिश के साथ मसूरी केतापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई. वहीं, बारिश के बाद मसूरी का मौसम सुहावना हो गया है. ऐसे में मसूरी में मौजूद पर्यटक सुहावने मौसम का जमकर लुफ्त उठा रहे हैं. मसूरी के आसपास के पर्यटक स्थल धनोल्टी, कैंपटी फॉल, बुरांसखंडा, लाल टिब्बा में काफी तादाद में पर्यटक पहुंचे हैं.
बता दें कि इन दिनों मैदानी इलाकों में भीषण गर्मी पड़ रही है, जिससे बचने के लिये पर्यटक पहाड़ी क्षेत्रों का रूख कर रहे हैं. वहीं, मसूरी पहुंचे पर्यटकों को बारिश के कारण बड़ी राहत मिली है. वहीं, अचानक हुई बारिश के बाद मसूरी में तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. लिहाजा, बदलते मौसम का देश-विदेश से मसूरी पहुंचे पर्यटक जमकर लुफ्त उठा रहे हैं.