उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड टैक्सी मैक्सी महासंघ ने दी आंदोलन की चेतावनी, ये है मांग - uttarakhand Taxi Maxi Federation

टैक्सी मैक्सी महासंघ उत्तराखंड ने प्रेस वार्ता की. इस दौरान संघ ने देहरादून लच्छीवाला टोल प्लाजा पर टैक्सियों से वसूले जा रहे टोल के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी है.

mussoorie
उत्तराखंड टैक्सी मैक्सी महासंघ ने दी आंदोलन की चेतावनी

By

Published : Mar 3, 2021, 6:34 PM IST

मसूरी: लच्छीवाला टोल प्लाजा को लेकर उत्तराखंड टैक्सी मैक्सी महासंघ अध्यक्ष ने प्रेस वार्ता की. वहीं महासंघ ने मांग पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी.

महासंघ के अध्यक्ष सुंदर पंवार ने बताया कि उत्तराखंड के हर जिले में टैक्सियों से लिए जाने वाले टोल पर 50 फ़ीसदी की रियायत दी जाती है, लेकिन लच्छीवाला टोल प्लाजा पर टैक्सियों से अधिक टोल वसूला जा रहा है. जिसको लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से भी शिकायत की है साथ ही उच्चाधिकारियों से भी इस संबंध में वार्ता की है, लेकिन अभी तक इसका कोई सकारात्मक परिणाम नहीं आया है.

पढ़ें-चंपावत जिला अस्पताल में बदहाल स्वास्थ्य सेवाएं, शुरू हुआ धरना-प्रदर्शन

उत्तराखंड टैक्सी मैक्सी महासंघ अध्यक्ष पंवार ने कहा कि अगर टैक्सियों से लिए जाने वाले टोल पर रियायत नहीं दी गई तो उत्तराखंड टैक्सी मैक्सी महासंघ आंदोलन करेगा और जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि टैक्सी चालकों का उत्पीड़न किसी भी प्रकार से बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details