मसूरी: लच्छीवाला टोल प्लाजा को लेकर उत्तराखंड टैक्सी मैक्सी महासंघ अध्यक्ष ने प्रेस वार्ता की. वहीं महासंघ ने मांग पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी.
महासंघ के अध्यक्ष सुंदर पंवार ने बताया कि उत्तराखंड के हर जिले में टैक्सियों से लिए जाने वाले टोल पर 50 फ़ीसदी की रियायत दी जाती है, लेकिन लच्छीवाला टोल प्लाजा पर टैक्सियों से अधिक टोल वसूला जा रहा है. जिसको लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से भी शिकायत की है साथ ही उच्चाधिकारियों से भी इस संबंध में वार्ता की है, लेकिन अभी तक इसका कोई सकारात्मक परिणाम नहीं आया है.