उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

क्षेत्र और जिला पंचायतें भी प्रशासकों के हवाले, सरकार ने जारी की अधिसूचना - Panchayat Raj Department

राज्य सरकार ने क्षेत्र और जिला पंचायतों को प्रशासकों के हवाले करने की अधिसूचना जारी की है. 9 अगस्त को क्षेत्र पंचायत और 12 अगस्त को जिला पंचायतों का कार्यकाल समाप्त हो जायगा.

क्षेत्र और जिला पंचायतों को राज्य सरकार प्रशासकों के हवाले करने जा रही है.

By

Published : Aug 7, 2019, 10:33 AM IST

देहरादून: प्रदेश भर में समय से चुनाव न होने के चलते राज्य सरकार ने क्षेत्र और जिला पंचायतों को प्रशासकों के हवाले करने की अधिसूचना जारी की है. प्रदेश में 15 जुलाई को ग्राम पंचायतों का कार्यकाल समाप्त हो चुका है. इसके साथ ही 9 अगस्त को क्षेत्र पंचायत और 12 अगस्त को जिला पंचायतों का कार्यकाल समाप्त हो जायगा. जिसके बाद क्षेत्र और जिला पंचायतों को प्रशासकों के हवाले कर दिया जाएगा.

बता दें कि पंचायत राज महकमे ने प्रदेश के 12 जिलों में होने वाले पंचायत चुनाव की तैयारियां कर ली हैं. जिसके लिए पिछले महीने ही राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची का पुनर्निरीक्षण का काम पूरा कर लिया था. इसके साथ ही राज्य सरकार को आरक्षण तय करने का पत्र भी भेजा जा चुका है. जिसके चलते जल्द ही राज्य सरकार आरक्षण की सूची भी जारी करेगी. जिसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग पंचायत चुनाव के कार्यक्रमों की लिस्ट जारी करेगा.

क्षेत्र और जिला पंचायतों को प्रशासकों के हवाले

ये भी पढ़े:पिस्टल से खेलते समय गोली लगने से बच्ची की मौत, चाचा के खिलाफ मुकदमा दर्ज

गौर हो कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत प्रदेश के 12 जिलों में ही चुनाव कराये जाने हैं. वहीं हरिद्वार जिले के त्रिस्तरीय पंचायत का कार्यकाल साल 2021 में समाप्त हो रहा है. लिहाजा हरिद्वार जिले में पंचायत चुनाव 2021 में कराया जायेगा. हालांकि प्रदेश के बाकि 12 जिलों में कुल 7491 ग्राम प्रधान, 55506 ग्राम पंचायत सदस्य, 2988 क्षेत्र पंचायत सदस्य और 357 जिला पंचायत सदस्य चुने जाने हैं. जिसके लिए इन सभी पदों पर मतदान कराए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details