ऋषिकेश: लॉकडाउन के प्रारम्भ होते ही अभी तक विधानसभा अध्यक्ष अपने विधानसभा क्षेत्र में जरूरतमंद के दुख-दर्द बांटकर उन्हें हर प्रकार की सुविधा प्रदान कर रहे हैं. क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे इसके लिए वह हर संभव प्रयास कर रहे हैं. इसी क्रम में आज विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने 52 जरूरतमंद लोगों को विवेकाधीन कोष से 2 लाख 60 हजार रुपए की आर्थिक सहायता के चेक वितरित किए.
वहीं, इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि इस संकट के समय में यह आर्थिक सहायता जरूरतमंद व्यक्ति के लिए उपयोगी सिद्ध होगी. उन्होंने कहा कि यह आर्थिक सहायता सभी विधायकों के माध्यम से कोरोना महामारी से उत्पन्न हालातों के बीच लॉकडाउन में पूरे प्रदेश के जरूरतमंद लोगों को वितरित की गई है.