देहरादून:वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण को लेकर देशव्यापी लॉकडाउन लागू है. हालांकि, लॉकडाउन के चलते आम जनता, व्यापारियों और मजदूरों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसके साथ ही देश और राज्य के आर्थिकी पर भी इसका काफी गहरा असर पड़ रहा है.
वहीं, लॉकडाउन के बीच प्रकृति अपने पुराने स्वरूप में लौट रही है. जिसकी वजह से गंगा, यमुना समेत छोटी-बड़ी करीब 1300 नदियां पूरी तरह स्वच्छ हो गई हैं. लेकिन, करोड़ों रुपये खर्च करने के बाद भी अभीतक देहरादून में बहने वाली रिस्पना नदी स्वच्छ नहीं हो पाई है. आखिर क्या है रिस्पना नदी के स्वच्छ न होने की वजह, राज्य सरकार क्या कुछ प्रयास रही है ? देखिए ईटीवी भारत की रिपोर्ट....
लॉकडाउन की वजह से तमाम छोटे-बड़े उद्योग बंद थे, जिसके चलते प्रदेश की तमाम छोटी-बड़ी नदियां पूरी तरह से साफ हो गई हैं, लेकिन देहरादून में बहने वाली रिस्पना नदी अभीतक साफ नहीं हो पाई है. इसके पीछे की मुख्य वजह यह है कि बीते 20-25 सालों से रिस्पना नदी पूरी तरह से सूख गई है. लिहाजा आज भी रिस्पना नदी नाले की तरह ही नजर आ रही है. जो पूरी तरह गंदगी से पटी हुई है.
बता दें कि बरसात के दौरान रिस्पना नदी में पानी का बहाव बहुत तेज हो जाता है. क्योंकि इस नदी के जरिए ही बरसात का पानी देहरादून से बाहर निकलता है. लेकिन बरसात के दौरान भी यह नदी साफ नजर नहीं आती है. क्योंकि इस नदी में पहले से ही गंदगी पटी हुई है और बरसात में तमाम अन्य क्षेत्रों से गंदगी भी पानी के साथ रिस्पना नदी में आ जाती है. ऐसे में रिस्पना नदी को साफ करना एक बड़ी चुनौती बना हुआ है.