विकासनगर: कालसी तहसील को जोड़ने वाला मार्ग की हालात खस्ताहाल बनी हुई है. तहसील मुख्यालय में प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में लोगों का आवागमन होता है. साथ ही इस मार्ग से जुड़े कई सरकारी संस्थान कार्यालय हैं. इसको लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने संबंधित विभाग से मार्ग की सुदृढ़ीकरण की मांग की है.
कालसी तहसील को जोड़ने वाला मार्ग खस्ताहाल. कालसी चकराता मोटर मार्ग से जुड़ा तहसील संपर्क मार्ग इन दिनों बदहला हो चुका है. इस मार्ग से रोजाना तहसील वह स्कूल, कॉलेजों, गवर्नमेंट, आईटीआई, सेवायोजन कार्यालय, खंड शिक्षा कार्यालय, प्राथमिक विद्यालय और राजकीय इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं सहित कई लोगों का आवागमन होता है. बावजूद इसके संबंधित विभाग इस बदहाल मार्ग की सुध नहीं ले रहा है.
पढ़ें:महंगाई के मुद्दे पर सड़क पर उतरी महिला कांगेस कार्यकर्ता, BJP पर लगाये गंभीर आरोप
स्थानीय ग्रामीण का कहना है कि कई सालों से इस मार्ग पर बदहाल बना हुआ है. ऐसे में वाहन चालक चोटिल हो चुके हैं. वहीं, शासन-प्रशासन को चाहिए कि शीघ्र दुरुस्त हो इस संबंध में लोक निर्माण अधिशासी अभियंता डीपी सिंह से फोन पर संपर्क किया गया तो बताया कि यह मार्ग हमारे अधीन नहीं है, ऐसे में जिला पंचायत द्वारा सुदृढ़ीकरण करवाया जाता है. इस संबंध में जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान ने बताया कि जल्द ही जेई को भेजकर मौका मुआयना करवाया जाएगा और मार्ग का सुदृढ़ीकरण किया जाएगा. ताकि लोगों को आवागमन में कोई परेशानी न हो.