ऋषिकेश:तीर्थनगरी ऋषिकेश में रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे उत्तर रेलवे के जीएम और डीआरएम को स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. इस दौरान जमकर हंगामा भी हुआ. हंगामा बढ़ा तो आरपीएफ को मोर्चा संभालना पड़ा.
बता दें, कुछ दिन पहले रेलवे ने ऋषिकेश रेलवे स्टेशन के पास नई सड़क बनाई थी, जिस पर बीचों-बीच लगे बिजली के ट्रांसफार्मर से टकराकर एक युवक की मौत हो गई थी. मामले में मृतक के परिजनों ने रेलवे पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए पहले भी हंगामा किया था. आज परिजनों को जब सूचना मिली कि अधिकारी निरीक्षण करने पहुंचे हैं, तो वह स्थानीय लोगों के साथ अधिकारियों से वार्ता करने पहुंचे. मगर, अधिकारियों ने बात करना तो दूर मृतक के लिए अपशब्द कह दिए, जिससे स्थानीय लोग भड़क गए. मौके पर रेलवे के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर लोगों ने प्रदर्शन किया.