देहरादून: उत्तराखंड के राज्य कर्मचारियों को भी जल्द ही अटल आयुष्मान योजना के तहत स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा. इसके लिए कर्मचारियों के गोल्डन कार्ड बनाए जाने की शुरूआत होने के बाद अब राज्य के करीब 300000 कर्मचारियों और पेंशनर्स को इसका लाभ मिल सकेगा.
अटल आयुष्मान योजना के तहत राज्य कर्मचारियों को कैशलेस सुविधा का लाभ मिलना जल्द शुरू हो जाएगा. इसके लिए सरकार की तरफ से तैयारी पूरी कर ली गई है. बता दें कि योजना के तहत कर्मचारी पहले ही कैशलेस सुविधा की मांग करते रहे हैं. जिस पर सरकार ने सहमति भी जता दी थी, ऐसे में अब कर्मचारियों को इसका फायदा देने के लिए गोल्डन कार्ड बनाए जाने पर काम तेज कर दिया गया है. इस कड़ी में अब तक प्रदेश के करीब 500 राज्य कर्मियों का गोल्डन कार्ड बनाया जा चुका है. उधर, इस योजना का लाभ कैशलेस के रूप में जनवरी 2021 से राज्य कर्मियों और पेंशनर्स को मिलने लगेगा.
पढ़ें-चुनावी बयार: हरीश रावत ने अपनाया केजरीवाल का मॉडल, फ्री बिजली देने का किया वादा