देहरादून:कॉर्बेट टाइगर रिजर्व प्रशासन ने कालागढ़ वन प्रभाग में बने अवैध निर्माणों को ध्वस्त करने का काम शुरू कर दिया है. कॉर्बेट के निदेशक के आदेश पर कालागढ़ वन प्रभाग में हुए अवैध निर्माण को ध्वस्त करने के लिए 12 सदस्यीय टीम गठित की गई है. जिसने रिजर्व के बफर जोन मोरघट्टी वन क्षेत्र के अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर दिया है.
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक राहुल कुमार ने बताया कि पाखरो वन क्षेत्र में पूर्व में स्वीकृत नक्शे से अलग किए गए कार्यों के लिए सक्षम प्राधिकारी से अनुमति मांगी गई थी. जिसके बाद निर्माण कार्यों को रोक दिया गया था. अगर निर्माण को अनुमति नहीं मिलती है. तो इस निर्माण को भी अवैध मानते हुए ध्वस्त कर दिया जाएगा.
प्रमुख वन संरक्षक राजीव भरतरी ने कहा कि कालागढ़ वन प्रभाग के पाखरो वन क्षेत्र में एक अवैध निर्माण को भी ध्वस्त कर दिया गया है. कालागढ़ वन मंडल के क्षेत्र के सर्वे के बाद एनटीसीए की एक टीम ने मोरघट्टी और पाखरो वन क्षेत्र में हुए अवैध निर्माण की पुष्टि की थी. साथ ही इन अवैध निर्माणों को ध्वस्त करने के साथ ही अवैध निर्माण के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश भी की थी.